गोलागोकरणनाथ।।नूरे ए इंसानियत संस्था ने बाल विकास संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ प्रीति वर्मा को किया सम्मानित
नूरे ए इंसानियत संस्था ने बाल विकास संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ प्रीति वर्मा को किया सम्मानित
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
गोला गोकर्णनाथ खीरी
नगर की 'संस्था नूर ए इंसानियत' ने उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ प्रीति वर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। ईदगाह के समीप हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित मुस्लिम महिलाओं एव पुरुषों ने बच्चों के भविष्य को नशे से बचाने के लिए डॉ प्रीति वर्मा का आभार व्यक्त किया। 'नूरे इंसानियत' के बैनर तले संपन्न हुए इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर प्रीति ने स्पष्ट कहा कि वह अपने गृह नगर छोटीकाशी में किसी भी कीमत पर नशे की फसल को फलने फूलने नहीं देंगी। नगर के बच्चे चिपड़ नामक जिस नशे की लत के शिकार होकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे थे उसकी बिक्री पर कुछ अंकुश तो लगा है किंतु अभी भी इस के धंधे में लगे लोग भूमिगत रूप से सक्रिय हैं तथा पुलिस की पकड़ से बाहर है डॉ प्रीति ने कहा वह किसी भी हालत में बच्चों को इस नशे का आदी होकर जीवन बर्बाद नहीं करने देंगे ।
इस चिपड से को बंद करा कर ही मानेंगे इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यक्तियों के साथ ही हाजी डॉ एहसान इमरान खान मौलाना अहसान जमीन खान बब्बन खान प्रधान ग्रंथ नंबर 18 महेश वर्मा, अनुज मिश्रा, लाल, मतीम, परवेज खान, अयूब खान, साज़िद, अमीर अकबर, दीपक गुप्ता, नजाकत, जाहिद अली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
गोला गोकर्णनाथ खीरी
नगर की 'संस्था नूर ए इंसानियत' ने उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ प्रीति वर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। ईदगाह के समीप हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित मुस्लिम महिलाओं एव पुरुषों ने बच्चों के भविष्य को नशे से बचाने के लिए डॉ प्रीति वर्मा का आभार व्यक्त किया। 'नूरे इंसानियत' के बैनर तले संपन्न हुए इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर प्रीति ने स्पष्ट कहा कि वह अपने गृह नगर छोटीकाशी में किसी भी कीमत पर नशे की फसल को फलने फूलने नहीं देंगी। नगर के बच्चे चिपड़ नामक जिस नशे की लत के शिकार होकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे थे उसकी बिक्री पर कुछ अंकुश तो लगा है किंतु अभी भी इस के धंधे में लगे लोग भूमिगत रूप से सक्रिय हैं तथा पुलिस की पकड़ से बाहर है डॉ प्रीति ने कहा वह किसी भी हालत में बच्चों को इस नशे का आदी होकर जीवन बर्बाद नहीं करने देंगे ।
इस चिपड से को बंद करा कर ही मानेंगे इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यक्तियों के साथ ही हाजी डॉ एहसान इमरान खान मौलाना अहसान जमीन खान बब्बन खान प्रधान ग्रंथ नंबर 18 महेश वर्मा, अनुज मिश्रा, लाल, मतीम, परवेज खान, अयूब खान, साज़िद, अमीर अकबर, दीपक गुप्ता, नजाकत, जाहिद अली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment