Click now

मंदिर बना श्रद्धा का केंद्र,उमड़ ने लगी लोगो की भीड़

मंदिर बना श्रद्धा का केंद्र,उमड़ ने लगी लोगो की भीड़

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी

ब्लाक निघासन खीरी

ब्लाक निघासन के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर वहां पर बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं निघासन कस्बे के अंदर माना हुआ हनुमानगढ़ी प्रसिद्ध मंदिर है वहां पर हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है जो सच्चे दिल से मन्नत मांगता है हनुमानगढ़ी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है निघासन कस्बे के अंदर हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंचकर निघासन थाने के सीओ राकेश नायक व कोतवाली निरीक्षक दीपक शुक्ला ने किए हनुमान जी राधा कृष्ण जी के दर्शन करके प्रसाद किया ग्रहण प्रसाद ग्रहण करने के बाद वहां पर उपस्थित लोग वहां पर उपस्थित रहने वाले पुजारी जी वहां पर श्रद्धालु उपस्थित रहे उनसे लिया जायजा इसके साथ ही लिया पूरे परिषर का जायजा लेने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में रहने वाले पुजारी जी से  पूछताछ की और वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं से पूछताछ की यहां पर किसी को किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है पूरे परिषर का जायजा लेकर पुजारी जी से सिओ राकेश नायक वह कोतवाली निरीक्षक दीपक शुक्ल पूछताछ की किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है और यहां पर कोई परेशान तो नहीं करता है पूछताछ करने के बाद वहां पर लगे कैमरे को सही करने का सुझाव दिया वहां पर लगे कैमरे को तुरंत चालू करने के बाद कैमरो को कोतवाली से अटैच करने दी राय सीओ राकेश नायक कोतवाली निरीक्षक दीपक शुक्ल ने या भी कहते हुए कैमरा कोतवाली सेअटैच होने से हमें हर प्रकार की जानकारी मिलती रहेगी ऑनलाइन सब दिखता रहेगा ताकि यहां पर किसी प्रकार की दिक्कत ना रहे आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की मुसीबत ना आए और यह भी कहा यदि यहां किसी प्रकार की पुजारी को दिक्कत होती है पुजारी जी तुरंत शिकायत करें कोई भी आदमी किसी प्रकार की दिक्कत करता है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी निघासन हनुमानगढ़ी प्रसिद्ध मंदिर है।

No comments