Click now

आवारा पशुओं पर लगाम लगाने में शासन-प्रशासन नाकाम ग्रमीण इलाका में बने गौशाला कागजी

आवारा पशुओं पर लगाम लगाने में शासन-प्रशासन नाकाम
ग्रमीण इलाका में बने गौशाला कागजी

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजुल गुप्ता

पलियाकला - खीरी

नगर के मुख्य मार्ग हो गलियां,  अथवा ग्रामीण इलाक़ा हो हर जगह बेलगाम घूम रहे आवारा पशु लोगों की परेशानी का कारण बन चुके हैं। जबकि किसान भी बहुत परेशान हैं। आवारा पशु  दुर्घटनाओ का कारण भी बन गए हैं। शासन-प्रशासन इन आवारा घूमने वाले पशुओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम है। जिससे लोगों को तमाम दिक्कतें और  परेशानियां उठानी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि तहसील इलाका की न्यायपंचायत तिलोकपुर की  सभी ग्रामसभाओ व सड़को पर  घूमने वाले बेसहारा पशुओं को सुरक्षित रखने व सड़कों पर उनकी चहल कदमी रोकने के लिए कहने को तो तमाम प्रयास किये गए है l लेकिन  हर गुजरते दिन के साथ ही  यह प्रयास और  इंतजाम बद से बत्तर होते चले गए l नगर व क्षेत्रों के गांव की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु शासन प्रशासन बदइंतजामो की पोल खोल रहे है l जहां इन गायों और सांड़ो को सुरक्षित यातायात के चलते गौशालाओं में पहुचाने का काम करना था l वही झुण्ड के झुंड सड़को के किनारे कचड़े के ढेर में  मुंह मरते देखे  जा सकते है ऐसा नही की तहसील प्रसासन नगर पंचायत व ग्राम प्रधान ने इन गायों को गोशाला भेजने का काम ही नही किया l बताते चलें कि  मझगई में बने गोशाला में सुरक्षित न रखकर वहां पर महजूद कर्मचारियों के हिला हवाली के चलते टेक लगे गायों को दुबारा छोड़ कर दिया जो आज सड़को किनारे नजर आने लगे है l जो कि प्रयास पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है l लेकिन इन सब के बाबजूद आवारा घूम रहे  झुंड के झुंड गौवंस किसानों के खेतों की फसलें बर्बाद और खतो में खड़ी फसल को बर्बाद कर घूम रही है l कुछ समय पहले नैगवां कस्बे में किसी अज्ञात वाहन ने टकराकर एक गाय की मौत हो गई l गाय को कस्बे के व्यापरियों ने दफन कराया और लोगों ने गौशाला बनाने की मांग की l कस्बे के व्यापारी नेता राजू चौरसिया ने बताया इससे पूर्व कई गायों के कुचलने से मौत हो गई  l इस तरह से आये दिन  कई अनगिनत घटनाएँ भी घट चुकी है जिसमे या तो गौवंस बुरी तरह से जख्मी हो जाते  या फिर गौवंस की टक्कर से राहगीर l कई राहगीर तो गौवंसो से टकराने पर समय से पूर्व ही काल को प्राप्त कर चुके है उसके बावजूद गौवंश व इंसानी जानों को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता तौर पर काम ही नही किया l दर्जनों आवारा घूम रहे सड़को और कस्बो में  सांड व गौवंसो आतंक मचा रखा है जिम्मेदार मूक दर्शक बन तमाशा देख रहे है ।

No comments