Click now

निघासन।।बैंक में चेकिंग अभियान चलाया गया

बैंक में चेकिंग अभियान चलाया गया

निघासन कोतवाली के स्टाफ दीपक राठौर व राहुल कुमार बैंक इलाहाबाद में  पहुंच कर अच्छे से मुआयना किया 

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी

निघासन खीरी

बैंक में चेकिंग अभियान चलाया गया निघासन कोतवाली के स्टाफ दीपक राठौर व राहुल कुमार बैंक इलाहाबाद में  पहुंच कर अच्छे से मुआयना किया मुआयना करने के बाद बहुत तेज तर्रार से चेकिंग करते हुए दीपक राठौर और राहुल कुमार बहुत तेज तर्रार चेकिंग करते हुए सभी बैंक के कर्मचारियों से जानकारी दी और वहां पर उपस्थित लोग उन लोगों से भी जानकारी ली किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है  इलाहाबाद बैंक के अंदर सफाई देखते हुए इलाहाबाद बैंक के अंदर का लेखा-जोखा देखा यहां तक कि मैनेजर के पास भी जाकर सारा लेखा-जोखा देखा कैसियर के पास वहां पर सारा लेखा-जोखा देखकर लोगों से जानकारी लेकर किसी प्रकार का घोटाला तो नहीं हो रहा है काम करवाते वक्त किसी से पैसा तो नहीं लिया जा रहा है दीपक राठौर राहुल कुमार या देखते हुए किसी को किसी प्रकार के दिक्कत ना रहे लोगों से यह भी जानकारी ली किसी से दलाली मक्कारी से तो पैसा तो नहीं लिया जा रहा है यह कोई पैसा लेता है कर्मचारी तो उसकी जानकारी तुरंत दी जाए अब कोई कर्मचारी अंदर तेजतर्रार में तो बात तो नहीं करता है लोगों से जानकारी ली कोई अधिकारी वहां पर बैठा तो नहीं रहता है यह कोई अधिकारी किसी से तेजतर्रार बात करता हो तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी या कहते हुए दीपक राठौर राहुल कुमार यह भी बोला इलाहाबाद बैंक के अंदर किसी प्रकार की दलाली मक्कारी नहीं चलेगी ऐसा यह कोई काम करता है यह दो पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी वहां पर उपस्थित जनता को किसी प्रकार की दिक्कत ना रहे इससे जनता खास काफी खुश नजर आए वहां पर आए लोग काफी खुश हुए वहां से मुआयना करने के बाद दूसरी बैंक जिला सहकारी बैंक में पहुंचे वहां पहुंचकर थाना कोतवाली निघासन दीपक राठौर और राहुल कुमार वहां पर भी मुआयना किया वहां पर चेकिंग का अभियान चलाया वहां पर भी यही जानकारी लेते हुए किसी को  दिक्कत तो नहीं है जिला सहकारी का लेखा-जोखा देखा वहां पर मैनेजर से जानकारी ली और सभी अंदर कर्मचारियों से जानकारी ली की दलाली मक्कारी नहीं होनी चाहिए यहां पर उपस्थित लोगों को किस प्रकार की दिक्कत ना हो किसी का व्यक्ति का काम है जल्द से जल्द हो जाना चाहिए उसी उससे किसी प्रकार का पैसा ना लिया जाए ऐसा कोई कर्मचारी करता हुआ पकड़ा गया तुरंत के तुरंत नौकरी से निकाला जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी व्यक्ति का जैसा भी काम हो लोन से लेकर हर प्रकार का काम तुरंत से तुरंत होना चाहिए और सफाई की की जानकारी ली और सफाई देखते हुए की गंदगी कहां पर है देखा कोई कर्मचारी बैठा तो नहीं मिलता है यही जानकारी ली इसके वहां पर उपस्थित लोग काफी उत्कर्ष नजर आये कोई भी कर्मचारी बैंकों में खाली समय ना बैठे खाली समय में बैठा पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी बैंक में बहुत तेज तर्रार से चेकिंग करते हुए दीपक राठौर और राहुल कुमार और यह भी कहते हुए की हर महीने चेकिंग होगी और बैंकों में गंदगी ना होनी चाहिए बैंकों में सफाई हर समय रहनी चाहिए ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना रहे चेकिंग अभियान शुरू ।

No comments