Click now

बीतीरात हुई बारिश से स्कूल बना तालाब

बीतीरात हुई बारिश से स्कूल बना तालाब

श्री न्यूज़ 24 
आलोक कुमार वर्मा

बिजुआ लखीमपुर

बिजुआ ब्लाक की भीरा न्याय पंचायत में एक शिक्षिका के भरोसे है सलामतनगर  का प्राथमिक विद्यालय गांव की प्रधान भी नही दे रही सर्व शिक्षा अभियान पर ध्यान उनकी ग्राम सभा के स्कूल बन रहे तालाब बच्चो का भविष्य हो रहा चौपट
ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार हर साल यहाँ पानी भर जाता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व ग्रामप्रधान  झांकने तक नही आते वही स्कूल में कुल 4 टीचर है जिसमे दो टीचर सप्ताह में केबल 2 ही दिन आना पसंद करते है , एक बीएलओ की ड्यूटी लगी थी जिस कारण नही आया सहायक महिला टीचर ने स्कूल में पानी भरे हो जाने के कारण अकेले पास के छप्पर में बच्चो को पढ़ाया अकेली मैडम को पढ़ता देख गांव वाले खुश हुये वही अन्य अध्यापक के न आने को लेकर उनमे भारी रोष है क्योकि उनपर संकुल प्रभारी की दया दृष्टि है।

No comments