Click now

सिंगाही।।कस्बे के मैरिज हॉल में सरजू सहकारी चीनी मिल बैलरांया की तरफ से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

कस्बे के मैरिज हॉल में सरजू सहकारी चीनी मिल बैलरांया की तरफ से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

श्री न्यूज़ 24
रिजवान अली

सिंगाही

सिंगाही खीरी कस्बे के मैरिज हाल में सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां की तरफ से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गन्ना संस्थान प्रशिक्षण केंद्र शाहजहांपुर से आए हुए वैज्ञानिकों ने गन्ने की बुवाई के संबंध में गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक डॉ पीके कपिल ने शरद कालीन गन्ना उत्पादन तकनीकी पर प्रकाश डालते हुए गन्ने में शरद काल में गन्ना बुवाई के समय नाइट्रोजन की 1 बटा 3 मात्रा तथा फास्फोरस और पोटाश की पूरी मात्रा देना आवश्यक है नाइट्रोजन 60 किलो फास्फोरस 30 किलो पोटाश 20 किलो सल्फर 10 किलो तथा जिंक का 12 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से देने पर 600 कुंतल की उपज ली जा सकती है डॉक्टर बी आर एस चौहान वरिष्ठ वैज्ञानिक ने गन्ना बुवाई की विधियों पर प्रकाश डालते हुए गन्ने के साथ मूली गाजर मशहूर आलू सरसों मटर तथा सब्जी वाली फसलों को लगाकर आय बढ़ाने की बात कही वहीं डॉ आर डी तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक ने गन्ना फसल सुरक्षा प्रबंधन पर प्रकाश डाला मीटिंग की अध्यक्षता श्यामसुंदर पांडे नेकी इस मौके पर चीनी मिल उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह प्रधान प्रबंधक सुशील कुमार गौड़, संचालक रमन जायसवाल, अशोक चौधरी, किसान श्री राम सिंह, कुलदीप सिंह, सचिंद्र शाह, दीप कुमार श्रीवास्तव, सुशील बत्रा, जोगेंद्र शाक्य, शिशिर गुप्ता, तजिंदर सिंह, महेश सिंह, हरदेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments