Click now

ग्राम बोधिया कला प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगतने पर लोग मजबूर,नही मिल रहा आवास और शौचालय

ग्राम बोधिया  कला प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगतने पर लोग मजबूर,नही मिल रहा आवास और शौचालय

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी

तहसील निघासन खीरी

ग्राम बोधिया  कला प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगतने पर लोग मजबूर लोगों को आवास ना मिलने के कारण लोगों को शौचालय ना मिलने के कारण मुसीबतों का करना पड़ा सामना 15 वर्ष हो गए हैं लोगों को आवास नहीं मिला तीन बार लगाता प्रधान रहने के बावजूद भी आवास नहीं मिला ग्राम बोधिया कला प्रधान यशपाल  चौधरी लोगों को आवास नहीं मिला रहने में लोगों को दिक्कत आ रही है बरसात के दिनों में रहने के लिए उनके पास घर नहीं है उनका घर टूटा पड़ा हुआ है उनकी स्थिति बहुत नाजुक है आवास ना मिलने के कारण उन्होंने शिकायत किया तो उन्हें प्रधान मारने की धमकी देता है यशपाल चौधरी प्रधान यहां तक भी ए भी कहते हैं कि अब आवास आपको नहीं मिलेगा ना ही शौचालय मिला है एक तरफ मोदी मिशन भारत को स्वच्छ बनाना चाहते हैं दूसरी तरफ यशपाल चौधरी जैसा प्रधान पलीता लगा रहे हैं प्रधान जबकि लोग उनका परिवार लंबा है काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों में खाना बनाने के लिए घर नहीं है रहने के लिए घर भी नहीं है किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।

No comments