Click now

पलियाकलां।।पेड़ से टकराई बाइक एक कि मौत,एक घायल

पेड़ से टकराई बाइक एक कि मौत,एक घायल

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजू सिंह

पलियाकलां-खीरी

तहसील इलाका केसम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिकौलिया के बचैला फार्म को पलिया सम्पूर्णानगर से जाने वाले मार्ग पर बाइक सवारों की पेड़ टकराई बाइक ।जिसमें पलिया के मोहल्ला सिंगहिया निवासी 30 वर्षिय सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि साला संजय को गम्भीर अवस्था में पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।गम्भीर को त्रिकौलिया प्रधान पुत्र ने मौके पर पहुंच कर 108 एम्बुलेंस से पलिया ले गए । जहां से उसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के घर कफराम मच गया ।

No comments