Click now

लखीमपुर।।बृजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता की मुहिम त्यागे पालीथीन

बृजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता की मुहिम त्यागे पालीथीन

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

लखीमपुर खीरी

शहर के सेंट डान बास्को कालेज  मे बृजेश मिश्रा ने छात्र छात्राओ को पालीथीन के उपयोग को बंद करने की अपील की। बच्चो से बृजेश मिश्रा ने कहा कि आज ही से आप सब संकल्प ले  कि मुझे पालीथीन मे सामान किसी भी हालत में नही लेना है । मम्मी पापा यदि घर से खाली हाँथ निकलते है और हाथ मे मोबाइल हो तो आप उनसे विनमर्ता पूर्वक कहे कि आप मोबाइल नही भूले तो फिर थैला कैसै भूल गये दूध के लिये बाल्टी कैसे भूल गये उन्हे थैला दीजिये बाल्टी दीजिये और मुस्कराइये । आपके इस कदम से आपके माता पिता को भी अचछा लगेगा कि मेरा बेटा कितना समझदार है। पर्यावरण के लिये स्वचछता के लिये  जागरूक है। आप लोग किसी शादी , भण्डारा , जन्मदिन  आदि मे जाते वहाॅ इन सामग्री का उपयोग होता है तो बहिष्कार कीजिये और कहिये कि इसमे हम लोग नही खाते  यह एक स्लो जहर है । सभी को पालीथीन का प्रयोग न करने की अपील कर। इस मौके पर बच्चो ने कहा कि हम लोग पालीथीन का उपयोग नही करेगे और अपने साथ एक थैला रखेगे। श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा ने भी  बच्चो को पालीथीन का बहिष्कार करने की अपील की। साथ साथ ये भी कहा आप सब और हम आज से अपने घर से ही ये मुहिम शुरू करे और लोगो से भी कहे कि थैला लेकर चले।  उप प्राचार्य महोदय जी ने  आभार व्यक्त किया और कहा कि नगर को स्वचछ रखे और यह हमारा  कर्तव्य भी है । सभी लोगो ने इस मुहिम की सराहना की। इस  मुहिम मे  बृजेश मिश्र  , पूर्णिमा   मिश्रा ,  पंकज महेश्वरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments