Click now

प्रतिभा फाउंडेशन ने कराई निबन्ध व भाषण प्रतियोगिताएं

प्रतिभा फाउंडेशन  ने  कराई निबन्ध व भाषण प्रतियोगिताएं

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजू सिंह

पलियाकलां-खीरी

उ0 प्र0 प्रतिभा फाउंडेशन -पंजीकृत के तत्वाधान में दून इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में आयोजित प्रथम चरण की निबन्ध, भाषण व गीत-गायन प्रतियोगिताएं सीनियर व जूनियर वर्ग में सम्पन्न हुई। जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर श्री रामगोपाल नेकीराम जूनियर हाईस्कूल के स्वास्तिक गुप्ता, द्धितीय स्थान पर दून इंटरनेशनल स्कूल की श्रुति शर्मा, तृतीय स्थान पर गोल्डन फ्लॉवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के देवांश वाजपेयी रहे। इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में दून स्कूल के अंशुल राना प्रथम, जिला पंचायत बालिका इण्टर कॉलेज की रोशनी गुप्ता ने भी समान अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान किया, गुरुकुल एकेडमी के निखिल तिवारी ने द्धितीय स्थान, विवेकानन्द एकेडमी-भीरा की आकांक्षा तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में गोल्डन फ्लॉवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रेया ओझा ने प्रथम स्थान, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल मुरारखेरा संपूर्णानगर के अतुल गुप्ता ने द्धितीय स्थान व दून स्कूल के शिवेन्द्र मिश्रा व जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज की नन्दिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की श्रद्धा त्रिपाठी ने प्रथम स्थान, गुरुकुल एकेडमी के हर्ष गोले व जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज की आराध्या नाग ने द्धितीय स्थान, श्रीरामलीला बालिका इण्टर कॉलेज की एंजल प्रजापति व विवेकानन्द एकेडमी भीरा की पल्लवी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गीत गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिस्वा खान- ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, द्धितीय स्थान- आन्या सिंह-श्रीरामलीला बालिका इण्टर कालेज, तृतीय स्थान संचिता-सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज व आकाश सिंह-पलिया मॉन्टेसरी स्कूल ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार गीत गायन सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुज तिवारी-गौतम बुद्ध इण्टर कालेज, द्धितीय स्थान-सृष्टि बाथम-गोल्डन फ्लॉवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय स्थान- निखिल तिवारी- गुरुकुल एकेडमी ने प्राप्त किया।
 प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रतिभा फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष सलिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुशरण सिंह नागी,प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह भाटी, वरिष्ठ सचिव अमित महाजन, उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू,उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, विजय नरायण महेन्द्रा, राजकुमार अग्रवाल मंत्री फुरकान अंसारी,डॉ0अमित वर्मा, चंद्रशेखर गर्ग रामचंद्र गौतम एडवोकेट, संजय राठौर एडवोकेट, अतुल गर्ग सहित दून इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन जगत चौधरी, प्रिंसिपल रतन मेंहरा, गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल लोकनाथ तिवारी, विवेकानंद एकेडमी भीरा के के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह सहित नगर व क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में हरीश श्रीवास्तव, अजय तिवारी, शेखर श्रीवास्तव, बलराम गुप्ता, मोहम्मद बिनयामीन उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं का सफल संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह भाटी वरिष्ठ सचिव अमित महाजन एडवोकेट व फुरकान अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आभार कार्यकारी अध्यक्ष सलिल अग्रवाल ने प्रकट किया।

No comments