ईसानगर।।भैंस चोरी कर रहे बदमाश को भीड ने पीट-पीटकर मार डाला
भैंस चोरी कर रहे बदमाश को भीड ने पीट-पीटकर मार डाला
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
थाना ईसानगर
जगदीश पुत्र शिवप्रसाद नि0 ग्राम ठकुरनपुरवा मजरा शंकरपुर थाना ईशानगर जनपद खीरी के घर तीन बदमाश घुसे थे, जगदीश व उसके परिवारीजन द्वारा घर पर भैस की पड़िया के काफी चिल्लाने पर बाहर आकर देखने पर बदमाश उसकी भैस चोरी कर ले जा रहे थे। घर वालों की मदद से जगदीश ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर उनके द्वारा फायर कर दिया गया । जगदीश, उसके परिवार के सदस्यों व आस - पास के कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा आत्मरक्षार्थ अपना बचाव गया किया गया। उक्त तीनों बदमाशों में से एक बदमाश जमीन पर गिरा पड़ा था, जिसे चोट लगी थी, जिसे अस्पताल पहुचाने का प्रयास किया गया, किन्तु पूर्व में ही उसकी मृत्यु हो गयी । अन्य दो बदमाश मोहन नि0 मिश्रगांव जमदरी थाना ईसानगर व रामलखन उर्फ कल्यान पुर मूलचन्द लोध नि0 शकरपुर थाना ईसानगर , भैस व एक मोटरसाइकिल हीरो हाण्डा शाइन मौके पर छोड़कर भाग गये । मृतक व्यक्ति की पहचान हरसेन लोध पुत्र सोबरन लोध नि0 हसनापुर थाना ईसानगर जपद खीरी के रूप में हुई जो थाना ईसानगर का हिस्ट्रीशीटर है तथा जिस पर पूर्व से ही कई मुकदमे पंजीकृत है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में थाना ईशानगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही फरार हुए 02 अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
अपराधिक इतिहास
हरसेन लोध पुत्र सोबरन नि0 हसनापुर थान ईशानगर खीरी
1. मु0अ0सं0 61/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।
2. मु0अ0सं0 144/09 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0क्ट।
3 मु0अ0सं0 1223/09 धारा 147,148,149,307 भादवि
4 मु0अ0सं 1378/09 धारा 452,323,504,506 भादवि
5 मु0अ0सं 86/10 धारा 8/20 एनडीपीएस
6 मु0अ0सं 43/99 धारा 325,323,504 भादवि
7 मु0अ0सं 403/11 धारा 379 भादवि
8 मु0अ0सं 229/12 धारा 457,380 भादवि
9 मु0अ0सं 230/12 धारा 307,332,353,436 भादवि
10 मु0अ0सं 240/12 धारा 379 भादवि
11 मु0अ0सं 241/12 धारा 147,148,149,307 भादवि
12 मु0अ0सं 748/09 धारा 60 आबकारी अधि
13 मु0अ0सं 242/12 धारा 325 आर्मस एक्ट
14 मु0अ0सं 171/12 धारा 458 भादवि
15 मु0अ0सं 1078/14 धारा 8/20 एनडीपीएस
16 मु0अ0सं 496/14 धारा 457,38 भादवि
17 मु0अ0सं 177/15 धारा 379 भादवि
18 मु0अ0सं 179/15 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
19 मु0अ0सं 748/09 धारा 60 आककारी अधि0
मोहनलाल लोध पुत्र रंगीलाल नि0 ग्राम मिश्र गांव व थाना ईसानगर खीरी
1 मु0अ0सं0 478/09 धारा 379 भादवि
2 मु0अ0सं0 1378/09 धारा 452,323,504,506 भादवि
3 मु0अ0सं0 819/08 धारा 379,411 भादवि
4. मु0अ0सं0 820/08 धारा 147,148,149,307 भादवि
5. मु0अ0सं0 1529/10 धारा 60(2) आककारी अधि
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
थाना ईसानगर
जगदीश पुत्र शिवप्रसाद नि0 ग्राम ठकुरनपुरवा मजरा शंकरपुर थाना ईशानगर जनपद खीरी के घर तीन बदमाश घुसे थे, जगदीश व उसके परिवारीजन द्वारा घर पर भैस की पड़िया के काफी चिल्लाने पर बाहर आकर देखने पर बदमाश उसकी भैस चोरी कर ले जा रहे थे। घर वालों की मदद से जगदीश ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर उनके द्वारा फायर कर दिया गया । जगदीश, उसके परिवार के सदस्यों व आस - पास के कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा आत्मरक्षार्थ अपना बचाव गया किया गया। उक्त तीनों बदमाशों में से एक बदमाश जमीन पर गिरा पड़ा था, जिसे चोट लगी थी, जिसे अस्पताल पहुचाने का प्रयास किया गया, किन्तु पूर्व में ही उसकी मृत्यु हो गयी । अन्य दो बदमाश मोहन नि0 मिश्रगांव जमदरी थाना ईसानगर व रामलखन उर्फ कल्यान पुर मूलचन्द लोध नि0 शकरपुर थाना ईसानगर , भैस व एक मोटरसाइकिल हीरो हाण्डा शाइन मौके पर छोड़कर भाग गये । मृतक व्यक्ति की पहचान हरसेन लोध पुत्र सोबरन लोध नि0 हसनापुर थाना ईसानगर जपद खीरी के रूप में हुई जो थाना ईसानगर का हिस्ट्रीशीटर है तथा जिस पर पूर्व से ही कई मुकदमे पंजीकृत है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में थाना ईशानगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही फरार हुए 02 अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
अपराधिक इतिहास
हरसेन लोध पुत्र सोबरन नि0 हसनापुर थान ईशानगर खीरी
1. मु0अ0सं0 61/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।
2. मु0अ0सं0 144/09 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0क्ट।
3 मु0अ0सं0 1223/09 धारा 147,148,149,307 भादवि
4 मु0अ0सं 1378/09 धारा 452,323,504,506 भादवि
5 मु0अ0सं 86/10 धारा 8/20 एनडीपीएस
6 मु0अ0सं 43/99 धारा 325,323,504 भादवि
7 मु0अ0सं 403/11 धारा 379 भादवि
8 मु0अ0सं 229/12 धारा 457,380 भादवि
9 मु0अ0सं 230/12 धारा 307,332,353,436 भादवि
10 मु0अ0सं 240/12 धारा 379 भादवि
11 मु0अ0सं 241/12 धारा 147,148,149,307 भादवि
12 मु0अ0सं 748/09 धारा 60 आबकारी अधि
13 मु0अ0सं 242/12 धारा 325 आर्मस एक्ट
14 मु0अ0सं 171/12 धारा 458 भादवि
15 मु0अ0सं 1078/14 धारा 8/20 एनडीपीएस
16 मु0अ0सं 496/14 धारा 457,38 भादवि
17 मु0अ0सं 177/15 धारा 379 भादवि
18 मु0अ0सं 179/15 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
19 मु0अ0सं 748/09 धारा 60 आककारी अधि0
मोहनलाल लोध पुत्र रंगीलाल नि0 ग्राम मिश्र गांव व थाना ईसानगर खीरी
1 मु0अ0सं0 478/09 धारा 379 भादवि
2 मु0अ0सं0 1378/09 धारा 452,323,504,506 भादवि
3 मु0अ0सं0 819/08 धारा 379,411 भादवि
4. मु0अ0सं0 820/08 धारा 147,148,149,307 भादवि
5. मु0अ0सं0 1529/10 धारा 60(2) आककारी अधि
Post a Comment