Click now

बहराइच।।पत्रकार रियासत अली को फोन पर मिली जानमाल की धमकी

पत्रकार रियासत अली को फोन पर मिली जानमाल की धमकी

श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल

बहराइच

पत्रकार रियासत अली को फोन पर मिली जानमाल की धमकी अपराधियों के परिवार से जुड़ा है धमकी देने वाला यूवक बीजेपी सरकार का नाम लेकर धमका रहे युवक की बातचीत हुई रिकॉर्ड माउजर से लेकर पिस्टल व कट्टा भी रखने की बात कह रहा आरोपित आरोपित के परिजनों पर दर्ज है हत्या के प्रयास, डकैती, गिरोहबंदी के मुकदमें रिसिया , रामगांव समेत कई थानों में दर्ज है  मुकदमे पत्रकार ने नामजद तहरीर रिसिया पुलिस को सौंपी घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में फैला आक्रोश।

No comments