नकहा।।जलने से मासूम बालिका की मौत
जलने से मासूम बालिका की मौत
श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल
नकहा /निघासन (लखीमपुर)
गैस चूल्हा से दाल भरे कूकर के लौटने से मासूम बालिका की इलाज के दौरान जल कर मौत हो गयी थाना निघासन के त्रिकोलिया निवासी पंकज मौर्य उर्फ सम्भू मौर्य की नौ माह की पुत्री चहक मौर्या रविवार को आंगन मे खेल रही थी मां नल पर पानी लेने गयी थी चहक मौर्या खेलते खेलते रसोइए में गैस चूल्हा पर रखें दाल से भरे कुकर के पास पहुंच गई और कुकर पकड़ ने से कुकर लड़की के ऊपर पलट गया था जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी घायल अवस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में भर्ती कराया था जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था हालत गंभीर देखते हुए मंगलवार को चिकित्सकों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया था जहां पर इलाज चल रहा था बुधवार की रात करीब 1:00 बजे लड़की की मौत हो गई जिससे परिवारी जनों में कोहराम मच गया और घर के बाहर देखने वालों का तांता लग गया हर व्यक्ति घटना से अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था।
श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल
नकहा /निघासन (लखीमपुर)
गैस चूल्हा से दाल भरे कूकर के लौटने से मासूम बालिका की इलाज के दौरान जल कर मौत हो गयी थाना निघासन के त्रिकोलिया निवासी पंकज मौर्य उर्फ सम्भू मौर्य की नौ माह की पुत्री चहक मौर्या रविवार को आंगन मे खेल रही थी मां नल पर पानी लेने गयी थी चहक मौर्या खेलते खेलते रसोइए में गैस चूल्हा पर रखें दाल से भरे कुकर के पास पहुंच गई और कुकर पकड़ ने से कुकर लड़की के ऊपर पलट गया था जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी घायल अवस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में भर्ती कराया था जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था हालत गंभीर देखते हुए मंगलवार को चिकित्सकों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया था जहां पर इलाज चल रहा था बुधवार की रात करीब 1:00 बजे लड़की की मौत हो गई जिससे परिवारी जनों में कोहराम मच गया और घर के बाहर देखने वालों का तांता लग गया हर व्यक्ति घटना से अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था।
Post a Comment