Click now

जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता मे कुमारी शोभा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बना जिला चैम्पियन और बेटियों ने रचा इतिहास

जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता मे कुमारी शोभा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  बना जिला चैम्पियन और बेटियों ने रचा इतिहास

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

लखीमपुर खीरी

माध्यमिक शिक्षा परिषद दावरा आयोजित की गयी कबड्डी प्रतियोगिता इसका आयोजक  गुरुनानक विद्दक सभा बालिका इंटर कालेज लखीमपुर खीरी ने की मेजबानी
इस बीच दो वर्गों में प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ सीनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग मे कुमारी शोभा  रानी उच्चतर माध्यमिक निघासन विद्यालय का पहला मैच राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर के बीच खेला गया जिसमे  कुमारी शोभा विद्यालय ने इस मुकाबले को तरफा जीता और अपने दूसरे मुकाबले यानी सेमीफाइनल मैच में गुरूनानक विदक सभा बालिका इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी और कुमारी शोभा रानी के बीच खेला जिसमें शोभा रानी ने  चार अंको से जीत  अपने नाम किया और अपने फाइनल मुकाबले में जनता इंटर कॉलेज लगुचा को  एक तरफा 12 अंको से पराजित किया।और कुमारी शोभा रानी  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बेटियां  जिला चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया और साथ ही साथ मंडलिय कबडडी टीम में  शामिल किया गया है।   
आपको बताते चले की निघासन मे पलिया रोड  पर संचालित क्षेत्र का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जिसने  पढ़ाई के क्षेत्र मे भी प्रथम स्थान पर  है और खेल की दूनिया मे चारो तरफ अपनी बादशाहत का बिगुल बजा दिया और अब 27सितंबर को मंणडली कबडडी मे कुमारी शोभा रानी विद्यालय की बेटियां उन्नाव मे  फहरायेगी  विजयी झंडा।

No comments