सिंगाही।।नगर पंचायत सिंगाही में होने वाले राम लीला कमेटी की हुई मेले के उपलक्ष्य में मीटिंग
नगर पंचायत सिंगाही में होने वाले राम लीला कमेटी की हुई मेले के उपलक्ष्य में मीटिंग
श्री न्यूज़ 24
रिजवान अली
सिंगाही खीरी
नगर पंचायत सिंगाही में होने वाला मेला श्री राम लीला 29 अक्टूबर को भूमि पूजन के साथ प्रारंभ होगा जिसमें मेले को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मेले में फुटबॉल टूर्नामेंट सर्कस विभिन्न प्रकार के झूले सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री राम लीला मेले के अध्यक्ष जय शाह ने बताया की मेला श्री रामलीला के अंतर्गत 29 अक्टूबर को भूमि पूजन व 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक झांकि 4 नवम्बर को नारद मोह 5 नवम्बर को राम जन्म 6 नवम्बर को गताड़का वध 7 नवम्बर को धनुष यज्ञ 8 नवम्बर को सीता राम विवाह 9 नवम्बर को राम बनवास 10 नवम्बर को सीता हरण 11 नवम्बर को सुग्रीव मिलन मिलाप 12 नवम्बर को लँका दहन 13 नवम्बर को लक्षमण शक्ति तथा बाली वध 14 नवम्बर को कुम्भ कर्ण वध 15 नवम्बर को मेघनाद वध 16 नवम्बर को राम रावण युद्ध तथा रावण वध 17 नवम्बर को भरत मिलाप 18 नवम्बर को राजतिलक की लीला स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला के मंच पर प्रदर्शित की जाएगी इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या कवि सम्मेलन, सिंगिंग एंड डांसिंग कार्यक्रम, संगीत सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला महामंत्री प्रवीण शाह बंटी ने बताया कि इस वर्ष मेला श्री राम लीला का आयोजन 100 साल पूरे होने पर बड़े ही धूमधाम और मनोहारी ढंग से किया जा रहा है इस वर्ष मेले में कोमल सर्कस काला जादू मौत का कुआं विभिन्न प्रकार के झूले ट्रेन डांस पार्टी आदि कार्यक्रम लोगों के मनोरंजन के लिए लगाए जाएंगे । महामंत्री ने सभी नगर वासियों से मेला श्री राम लीला में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने का आवाहन किया है। इस दौरान श्री रामलीला मेले की बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन उत्तम मिश्रा, नृप राज शाह, रेजी शाह, मारूफ खा, सुनील बत्रा, अनुराग शुक्ला, जलीस अहमद, सहित कई लोग मौजूद रहे।
श्री न्यूज़ 24
रिजवान अली
सिंगाही खीरी
नगर पंचायत सिंगाही में होने वाला मेला श्री राम लीला 29 अक्टूबर को भूमि पूजन के साथ प्रारंभ होगा जिसमें मेले को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मेले में फुटबॉल टूर्नामेंट सर्कस विभिन्न प्रकार के झूले सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री राम लीला मेले के अध्यक्ष जय शाह ने बताया की मेला श्री रामलीला के अंतर्गत 29 अक्टूबर को भूमि पूजन व 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक झांकि 4 नवम्बर को नारद मोह 5 नवम्बर को राम जन्म 6 नवम्बर को गताड़का वध 7 नवम्बर को धनुष यज्ञ 8 नवम्बर को सीता राम विवाह 9 नवम्बर को राम बनवास 10 नवम्बर को सीता हरण 11 नवम्बर को सुग्रीव मिलन मिलाप 12 नवम्बर को लँका दहन 13 नवम्बर को लक्षमण शक्ति तथा बाली वध 14 नवम्बर को कुम्भ कर्ण वध 15 नवम्बर को मेघनाद वध 16 नवम्बर को राम रावण युद्ध तथा रावण वध 17 नवम्बर को भरत मिलाप 18 नवम्बर को राजतिलक की लीला स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला के मंच पर प्रदर्शित की जाएगी इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या कवि सम्मेलन, सिंगिंग एंड डांसिंग कार्यक्रम, संगीत सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला महामंत्री प्रवीण शाह बंटी ने बताया कि इस वर्ष मेला श्री राम लीला का आयोजन 100 साल पूरे होने पर बड़े ही धूमधाम और मनोहारी ढंग से किया जा रहा है इस वर्ष मेले में कोमल सर्कस काला जादू मौत का कुआं विभिन्न प्रकार के झूले ट्रेन डांस पार्टी आदि कार्यक्रम लोगों के मनोरंजन के लिए लगाए जाएंगे । महामंत्री ने सभी नगर वासियों से मेला श्री राम लीला में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने का आवाहन किया है। इस दौरान श्री रामलीला मेले की बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन उत्तम मिश्रा, नृप राज शाह, रेजी शाह, मारूफ खा, सुनील बत्रा, अनुराग शुक्ला, जलीस अहमद, सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment