Click now

ओरी पुरवा प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगतने पर मजबूर

ओरी पुरवा प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगतने पर मजबूर

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी

ओरी पुरवा,लखीमपुर

जिला लखीमपुर खीरी निघासन ब्लाक ओरी पुरवा जो विकास के लिए तरस रहा है पर किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर इस ओर नही पड़ती।स्वयं ग्राम प्रधान की निष्क्रियता का खामियाजा भुगत रहा है ये गांव । यहां के ग्राम प्रधान रामपाल मौर्य जिन्होंने किसी भी तरह का विकास नहीं कराया ।लोगों की माने तो वह इस गांव की तरफ अपनी नजरें इनायत भी नही करते। ओरी पुरवा में रोडो की मरम्मत नहीं की गई रोड टूटी पड़ी हुई है यहां की जनता प्रधान से कई बार रोड के बारे में शिकायत कर चुकी हैपर कोई सुनवाई नहीं ऐसा लगता है मानो इस गांव से प्रधान का कोई लेना देना नही है।जबकि सड़क न होने की वजह से लोगों को निकलने में बहुत ज्यादा दिक्कत रहती है लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं उनकी ग्राम प्रधान कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं लोगों को बहुत मुसीबत के साथ जानवर निकालने पड़ते है।लोग इस ग्राम पंचायत में बेहद मुश्किलों का सामना करते हुए जीवन यापन करने पर मजबूर है। बरसात के दिनों में रहने के लिए किसी के पास शुद्ध घर भी नहीं है ऐसी स्थिति के बारे में जान कर भी ग्राम प्रधान कोई  सुनवाई नहीं कर रहे हैं ना किसी को आवास मिल रहे हैं ना किसी को शौचालय की व्यवस्था कराई गई है लोगों के घरों में पानी भी भर जाता है सूची में नाम होने के बावजूद भी उन्हें आवास नहीं मिल पा रहा है प्रधान से कई बार बोलने पर प्रधान बोलते हैं अभी तक लिस्ट में नाम नहीं आया है किसी का आवास आता है उसका पैसा प्रधान ले लेते हैं किसी को पता भी नहीं चलता है किसी को एक भी आवास नहीं मिला सारा पैसा हड़कंप कर लेते हैं प्रधान यहां तक कि शौचालय का भी पैसा प्रधान हड़प लेते हैं किसी को एक भी शौचालय नहीं मिला ।इस तरह से प्रधान भारत की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे है।एक तरफ सरकार करोड़ो रूपये लगा कर भारत को स्वच्छ बनाना चाहते है और दूसरी ओर ऐसे भी जनप्रतिनिधि है जो अपनी कार्यशैली से किसी भी योजना को असफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ते।अब देखने का विषय होगा कि इस गांव के लोग कब तक अपनी मूलभूत सुविधाओं से व विकास से कब रूबरू होंगे।

No comments