Click now

बिजली के डबल पाेल पर करन्ट आ जाने से एक मवेशी की दर्दनाक मौत

बिजली के डबल पाेल पर करन्ट आ जाने से एक मवेशी की दर्दनाक मौत

क्षेत्र के आस पास सड़क किनारे पाेल पर खुले मे रखे बिजली के ट्रन्सफार्मर माैत काे दावत देने का सिलसिला जारी

गैर जिम्मेदाराना रवैये से विद्युत विभाग की बडी लापरवाही उजागर

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

बॉकेगंज(खीरी)

लखीमपुर खीरी जिले के तहसील गाेला के विद्युत उपकेन्द्र बॉकेगंज कस्बा स्थिति काेठीपुर गॉव नजदीक सड़क के किनारे डबल पाेल पर रखे बिजली के ट्रन्सफार्मर से नीचे की तरफ पाेल पर करन्ट आने से एक आवरा पशु की दर्दनाक मौत हो गई वही बता दे कि ग्रामीणाे की माने ताे इसमे विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वही सड़क किनारे खुले मे रखे बिजली के ट्रन्सफार्मर माैत काे दावत दे रहे है
साथ ही यह बॉकेगंज क्षेत्र की पहली घटना नही है वही बीते कुछ माह पहले इसी तरिके से गुलाबनगर गॉव के सामने नहर के किनारे नीचे झुलते बिजली के ताराे मे उलझ कर दाे मवेशियाे की दर्दनाक मौत हाे गयी थी लेकिन विद्युत विभाग के जिम्मेदार आधिकारियाे के द्वारा इस आेर ध्यान नही दिया जाता है वही इस घटना काे लेकर ग्रामीणाे ने कुछ  जिम्मेदार लाेगाे काे फाेन कर जानकारी दी लेकिन पंचायत क्षेत्र के जिम्मेदार लाेगाे ने इस आेर ध्यान देना मुनासिब नही समझा
इन मवेशियाे के साथ लगातार हाेने वाली घटनाआे से एेसा लगता है कि विद्युत विभाग किसी आैर बडी घटना का इन्तजार कर रहा है इन सब घटनाआे काे लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैये से विद्युत विभाग की बडी लापरवाही उजागर करता है।

No comments