Click now

पलियाकलां।।जयसवाल समाज के अध्यक्ष पदाधिकारियो के संग भानपुर भंडारे मे शामिल

जयसवाल समाज के अध्यक्ष पदाधिकारियो के संग भानपुर भंडारे मे शामिल


श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजू सिंह

पलियाकलां-खीरी

नगर के जयसवाल समाज के  अध्यक्ष  अखिलेश जयसवालन ने अपने साथी पदाधिकारियों के साथ  जिसमें जयसवाल समाज के उपाध्यक्ष  शैलेंद्र जयसवाल के पैतृक निवास भानपुर में भंडारे  में सम्मिलित हुए शैलेंद्र जयसवाल जी ने टीम का बहुत उत्साह से सभी लोगों का स्वागत किया और बताया हर वर्ष यहां भंडारा कराया जाता है। खास बात यह  है कि भानपुर गाँव मेंजयसवाल परिवार के मात्र 30 परिवार ही रहते हैं और सभी लोगों के सहयोग से यह भंडारा संभव हो पाता है और यहां के पूरे गांव आसपास के सभी स्कूल के लोग भंडारे में हर वर्ष सम्मिलित होते हैं पलिया नगर की जयसवाल समाज की टीम उन सभी परिवारों से मिलकर इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद  देकर आभार जताया। इस दौरान जयसवाल समाज के अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, महामंत्री कुलदीप जयसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार जयसवाल, उपाध्यक्ष रामनरेश जयसवाल, मंत्री अनुराग जयसवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments