Click now

मोहम्मदी।।भारत परिषद द्वारा प्रधान व कोटेदार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध परगना मजिस्ट्रेट स्वाती शुक्ला मोहम्मदी को ज्ञापन दिया गया

भारत परिषद द्वारा प्रधान व कोटेदार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध परगना मजिस्ट्रेट स्वाती शुक्ला मोहम्मदी को ज्ञापन दिया गया

श्री न्यूज़ 24
शिवम

मोहम्मदी

भारत परिषद  द्वारा संबोधित ज्ञापन दिया गया कुछ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों एवं कुछ ग्राम पंचायत के कोटेदार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध परगना मजिस्ट्रेट स्वाति शुक्ला मोहम्मदी को कार्रवाई हेतु भारत परिषद द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, लखनऊ मंडल मीडिया  प्रभारी असाहब अहमद सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष तनवीर खान , कोषाध्यक्ष शिवम शर्मा , कार्यालय प्रभारी अमित कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे ज्ञापन में ग्राम पंचायत गुलरिया प्रवस्तनगर विकासखंड मोहम्मदी  ग्राम प्रधान संतराम के द्वारा ग्राम पंचायत में अवैध रूप से काम कराया जा रहा है जिसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी  मोहम्मदी को लिखित रूप से दी गई लेकिन जो भी जांच हुई ग्राम प्रधान के घर पर बैठकर ही हो गई ग्राम प्रधान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मानक के विपरीत शौचालय का निर्माण कराया गया आपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए और पात्रों का  अपात्र दिखाया गया पात्रों द्वारा 20 से ₹25000 प्रति आवास  लेकर आवास मुहैया कराया गया जिसकी लिखित सूचना  मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी खंड विकास अधिकारी मोहम्मदी आदि संबंधित अधिकारियों को  प्रेषित की गई लेकिन इनकी जांच प्रधान के हिसाब से प्रधान के घर पर ही बैठकर  की गई   और ग्राम पंचायत शंकरपुर राजा व  हथेला वाजिदपुर मैं कोटेदार पूरा पैसा  लेने के बाद राशन कम देते हैं और पर्ची काट देते हैं और राशन नहीं देते हैं जिसमें ग्रामीणों द्वारा कोटा निरस्त करने की मांग की गई।जिला प्रशासन को आगाह किया जाता है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर सामूहिक  स्तर पब्लिक  के  बीच जांच घर जाकर नहीं की जाती है तो भारत परिषद एवं ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन पर बैठने के लिए विवश होगा जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा धरना प्रदर्शन करने के बाद भी अगर जांच मानक के अनुरूप सत्य नहीं की गई तो इससे संबंधित सभी अधिकारियों के विरुद्ध उच्च न्यायालय में भारत परिषद द्वारा जनहित याचिका भी दायर की जाएगी।


No comments