Click now

नानक चौकी इंचार्ज को दी गयी विदाई

नानक चौकी इंचार्ज को दी गयी विदाई

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

गोलागोकरणनाथ

कोतवाली गोला की चौकी नानक में तैनात रामस्वरूप को दी गयी भावभीनी विदाई। आपको बता दे नानक चौकी इंचार्ज रामस्वरूप चौधरी उन्नाव जिले के बांगरमऊ के मूल निवाशी है । रामस्वरूप चौधरी ने स्थानांतरित होकर नानक चौकी में तैनाती ग्रहण की थी।प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी की अध्यक्षता में उनको भावभीनी बिदाई दी गयी। 31 जुलाई 2019 को उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर योगेश शंखधर ने बताया श्री चौधरी सीधे सरल और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने लगभग 40 वर्ष बेदाग नौकरी की।वह कभी न तो विवादों से घिरे न ही कभी उन पर कोई विभागीय कार्यवाही की गई।
शहर के संभ्रांत ब्यक्तियों ने उनको पुष्प माला पहनाकर विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर , सबइंस्पेक्टर करुणाशंकर शुक्ला,व्यास यादव, योगेश शंखधर ,आशीष सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

No comments