Click now

एसएसबी ने पकड़ी भारी मात्रा में प्रतिबंधित कीटनाशक दवायें

एसएसबी ने पकड़ी भारी मात्रा में प्रतिबंधित कीटनाशक दवायें

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजुल गुप्ता

पलिया कलां खीरी

भारत नेपाल सीमा पर 39 वी वाहिनी एसएसबी ने पिलर संख्या 743/4 पर एक लाख दस हजार कीमत का कपड़ा और कीटनाशक दवाएं पकड़ी । आपको बता दें कि एसएसबी देवराही ने सुबह गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को कीटनाशक दवा व लेडीस कपड़ों के साथ पकड़ना चाहा लेकिन दोनों तस्कर सामान छोड़कर फरार हो गए एसएसबी ने जप्त सामान को कस्टम के सुपुर्द कर दिया है!
39 वी वाहिनी के प्रभारी कमांडेन्ट राजीव आहलूवालिया ने बताया कि मानसून के मौसम में भी बॉर्डर पर एसएसबी के जवान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए प्रयासरत हैं इसी क्रम में उन्होंने कीटनाशक और लेडीज सूट कपड़ा बरामद किया है। हम इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखेंगे। जिससे की तस्करी पर रोकथाम लग पाए इस कार्रवाई में एस आई जीडी राकेश पाराशर , भगवान सिंह, रधु, रितेश और राजेंद्र ने हिस्सा लिया।

No comments