Click now

पलिया मांटेसरी स्कूल में धूमधामसे मनाई गयी हरियाली तीज

पलिया मांटेसरी स्कूल में धूमधामसे  मनाई  गयी हरियाली तीज

रानि गुप्ता को मिला तीज  क्वीन का खिताब,विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियाकलां-खीरी

नगर के पलिया मांटेसरी  स्कूल में हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर  कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता को स्मृति  चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नगर के संपूर्णानगर रोड  स्थित पलिया मांटेसरी स्कूल में हरियाली तीज का पावन त्योहार धुंधाम से मनाया गया।इस अवसर पर नगर के संपूर्णानगर रोड  स्थित पलिया मांटेसरी स्कूल में हरियाली तीज का पावन त्योहार धुंधाम से मनाया गया।इस अवसर पर आयोजित की गई मेहंदी प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग की सिमरन को प्रथम व कसक्को द्वितिय स्थान मिला जबकि जूनियर वर्ग में सारा प्रथम,जिज्ञासा द्वितीय, अमृत तृतिय स्थान पर रही। इसके अलावा तीज क्वीन का ख़िताबरानी गुप्ता को मिला।
इन सभी विजेता पेतिभागियों को मुख्य अतिथि  एसएसबी कमांडेंट की पत्नी किरण सिंह व तहसीलदार की पत्नी राधा यादव तथा सीओ  की पत्नी सपना यादव ने  संयुक्त रूप विता प्रतिभागियों कोस्मृतिचिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का संचालन प्रधानाचार्य रत्ना बाजपेई वमन्दि समिति सचिव स्वेत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मायके पर असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी की पत्नी जयश्री व स्कूल प्रवन्धक की पत्नी अलका गुप्ता समेत नगर की तमाम महियाएँ व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता,मूमल शर्मा, पूजा रश्मि,सन्ध्या, किरणलता, शिवांगी आदि टिचन्ग स्टसफ़ का सक्रिय सहयोग रहा कवादीनेटर राजू सिंह ने सभी अतिथियों, पेतिभागियों के प्रति आभार जताया।

No comments