Click now

सिंगाही खीरी से छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ के लिये कावरियों का जत्था हुआ रवान

सिंगाही खीरी से छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ के लिये कावरियों का जत्था  हुआ रवान

श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली

सिंगाही,खीरी

सिंगाही खीरी से छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ के लिये कावरियों का जत्था  हुआ रवान ,नंगर पंचायत सिंगाही भैडौ़रा से बोल बम के जायकारे लगाते हुये श्री दुर्गा देवी मंदिर से छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ के लिये गत वर्षों की भाति ईस वर्ष भी विशाल अष्टम कावर यात्रा बडी घूम घाम से नंगर पंचायत से निकाली गयीं वही पडित विकास शुक्ला ने कावरियो को वैदिक मत्रोचरण संक्लप करा कर सरजू नदी मोटे बाबा से जल भरकर बोल बम के जयकारे लगाते हुये छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ को रवाना हुये।नगर के सभी लोगो ने तिलक चन्दन कर सभी कावरियों को मिष्ठान खिलाकर नगर से रवाना किया,वही नगर के निवासी कावर यात्रा में नगर अघ्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा,व्यापार मंडल अघ्यक्ष संरक्षक दिनेश अग्रवाल,राहुल गुप्ता, शिव कल्याण ठठेर धर्मेश ठठेर सुनील बत्रा,प्रदीप पुरवार,श्री कृष्ण अग्रवाल,डॉ,एन यू खान, अख्तर हुसैन गोतम ठठेर,अजुर्न अग्रवाल,प्रघान तंरजिदर स़िह,अटल सेना युवा र्मोचा  महामंत्री मोहित त्रिवेदी जितेन्द्र सोनी लछमी नारायण, महेश,सुमित,  सचिन जैन,वेभव,सचिन,आकाश,मोहित    मोजूद रहे समस्त राष्ट्रीय हिंदू युवा वहिनी समस्त सभासद कास्टेबल महेश सिंह,पुष्पेन्द्र सहित समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा।
 वही150 कावरियो की टोली छोटी काशी के लिये रवाना हुई
ईस कावर यात्रा में अनुदीप दीझित, अवघेश सिंह,विकास अग्रवाल, सोरभ गुप्ता, अरुण, सुरेश,कमलेश,आशीष,अमित,
आदशं,राजू,शत्रोहन राजू,अबरिष मौर्य,होली राम,मोनू, सहित150 भक्तो की टोली छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ के लिए भगवान शिव का जलभिषेक  करने के लिये रवाना हुई।

No comments