कैम्ब्रिज स्कूल में दीया सिंह को मिला तीज क्वीन का खिताब
कैम्ब्रिज स्कूल में दीया सिंह को मिला तीज क्वीन का खिताब
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
नगर के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पलिया में हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मेहंदी प्रतियोगिता तीज प्रिंसेस व व तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिभागियों को क ई चरणों को क्वालिफाई करना था। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीया सिंह व द्वितीय स्थान इरम फातिमा सृष्टि श्रेया व मान्या को प्राप्त हुआ तृतीय स्थान खुशप्रीत कौर को प्राप्त हुआ। तीज प्रिंसेस में दीया सिंह को तीज प्रिन्सेस से नवाजा गया व तीज क्वीन में रश्मि अरोड़ा को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर शिक्षिका साधना सिंह लक्ष्मी शिवानी वर्मा ऐमन आजाद प्रज्ञा दिक्षित बरखा गुप्ता रश्मि अरोड़ा प्रिया पांडे शिवानी शुक्ला मेघा व राम कुमार त्रिवेदी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
नगर के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पलिया में हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मेहंदी प्रतियोगिता तीज प्रिंसेस व व तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिभागियों को क ई चरणों को क्वालिफाई करना था। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीया सिंह व द्वितीय स्थान इरम फातिमा सृष्टि श्रेया व मान्या को प्राप्त हुआ तृतीय स्थान खुशप्रीत कौर को प्राप्त हुआ। तीज प्रिंसेस में दीया सिंह को तीज प्रिन्सेस से नवाजा गया व तीज क्वीन में रश्मि अरोड़ा को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर शिक्षिका साधना सिंह लक्ष्मी शिवानी वर्मा ऐमन आजाद प्रज्ञा दिक्षित बरखा गुप्ता रश्मि अरोड़ा प्रिया पांडे शिवानी शुक्ला मेघा व राम कुमार त्रिवेदी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया।
Post a Comment