भोजपुरी अभिनेत्री राखी जयसवाल फिल्म प्यार हो गईल जहर के उद्घाटन के अवसर पर पलिया नगर से जयसवाल समाज की टीम ने स्वागत कर किया सम्मानित
भोजपुरी अभिनेत्री राखी जयसवाल फिल्म प्यार हो गईल जहर के उद्घाटन के अवसर पर पलिया नगर से जयसवाल समाज की टीम ने स्वागत कर किया सम्मानित
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता
लखीमपुर/पलिया-खीरी
भोजपुरी अभिनेत्री राखी जयसवाल फिल्म प्यार हो गईल जहर के उद्घाटन के अवसर पर पलिया नगर से जयसवाल समाज की टीम ने लखीमपुर पहुँचकरुंका भव्य स्वागत कर किया सम्मानिऔर सिनेमा हॉल में इनके साथ फिल्म देखने का आनंद भी लिया ! इस अवसर पर इनको सम्मान करने के लिए जयसवाल समाज के लोग जिले से अलग-अलग जगह से आए हुए लखीमपुर में इनको सम्मानित कियाऔर सिनेमा हॉल में इनके साथ फिल्म देखने का आनंद भी लिया ! इस अवसर पर इनको सम्मान करने के लिए जयसवाल समाज के लोग जिले से अलग-अलग जगह से आए हुए लखीमपुर में जिला महामंत्री मनोज जयसवालके प्रतिष्ठान से ढोल बाजे के साथ रोड शो करते हुए बसंत टॉकीज पहुंचे जिसमें शहर के पत्रकार एवं शहर के गणमान्य नागरिक और जायसवाल समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया। और इनके साथ हाल में फिल्म देखने का आनंद भी उठाया ।
राखी जायसवाल की प्यार हो गईल जहर इनकी पहली फिल्म है जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी और 2019 में इसका प्रीमियर हुआ ।इनकी आने वाली फिल्में परिवार के बाबू , लैला मजनू, पंचाली ,कुंभ, और जय हिंद है ।
विशेष -राखी जी अपने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं इन्होंने टीवी शो सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में भी अभिनय किया है। इसके अलावा यह सोशल वर्कर भी हैं जिसमें पलिया नगर से जयसवाल समाज अध्यक्ष अखिलेश जयसवाल महामंत्री कुलदीप जयसवाल महिला अध्यक्ष ममता जयसवाल महिला महामंत्री लक्ष्मी जयसवाल महिला कोषा अध्यक्ष सरिता जयसवाल लखीमपुर जाकर सम्मानित किया।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता
लखीमपुर/पलिया-खीरी
भोजपुरी अभिनेत्री राखी जयसवाल फिल्म प्यार हो गईल जहर के उद्घाटन के अवसर पर पलिया नगर से जयसवाल समाज की टीम ने लखीमपुर पहुँचकरुंका भव्य स्वागत कर किया सम्मानिऔर सिनेमा हॉल में इनके साथ फिल्म देखने का आनंद भी लिया ! इस अवसर पर इनको सम्मान करने के लिए जयसवाल समाज के लोग जिले से अलग-अलग जगह से आए हुए लखीमपुर में इनको सम्मानित कियाऔर सिनेमा हॉल में इनके साथ फिल्म देखने का आनंद भी लिया ! इस अवसर पर इनको सम्मान करने के लिए जयसवाल समाज के लोग जिले से अलग-अलग जगह से आए हुए लखीमपुर में जिला महामंत्री मनोज जयसवालके प्रतिष्ठान से ढोल बाजे के साथ रोड शो करते हुए बसंत टॉकीज पहुंचे जिसमें शहर के पत्रकार एवं शहर के गणमान्य नागरिक और जायसवाल समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया। और इनके साथ हाल में फिल्म देखने का आनंद भी उठाया ।
राखी जायसवाल की प्यार हो गईल जहर इनकी पहली फिल्म है जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी और 2019 में इसका प्रीमियर हुआ ।इनकी आने वाली फिल्में परिवार के बाबू , लैला मजनू, पंचाली ,कुंभ, और जय हिंद है ।
विशेष -राखी जी अपने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं इन्होंने टीवी शो सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में भी अभिनय किया है। इसके अलावा यह सोशल वर्कर भी हैं जिसमें पलिया नगर से जयसवाल समाज अध्यक्ष अखिलेश जयसवाल महामंत्री कुलदीप जयसवाल महिला अध्यक्ष ममता जयसवाल महिला महामंत्री लक्ष्मी जयसवाल महिला कोषा अध्यक्ष सरिता जयसवाल लखीमपुर जाकर सम्मानित किया।
Post a Comment