स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जिया उड़ाते जिम्मेवार
स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जिया उड़ाते जिम्मेवार
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाबजुद नही हुआ सफाई कार्य
एक तरफ जहां भारत के प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री आदरणीय बापू के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने में लगे हुए है। वही लखीमपुर की ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत वजीरनगर के जिम्मेवार स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को पलीता लगाने से बाज़ नही आते है।
आपको बता दे ग्राम पंचायत वजीरनगर के ग्राम महाराजनगर में चारो तरफ गंदगी का अम्बार फैला हुआ है जिससे रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्राम बासियों ने बताया बिगत कई माहो से पंचायत में तैनात सफाईकर्मी सफाई के लिए नही आते। जब गांव में गंदगी का अंबार फैल गया तो गांव के जिम्मेवारो ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की तो जिम्मेवार शिकायत का निस्तारण करने की बजाय खाऊ कमाऊ नीति अपनाकर झूठी आक्या प्रस्तुत कर दी। इस संबंध में जब क्राइम खबर की टीम ने पंचायत सेक्रेटरी से संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया कि हम जल्द से जल्द गांव में सफाई ब्यबस्था को दुरुस्त करवाएंगे। उनके द्वारा दिये गए आश्वासन को जब हफ्ता बीत गया तो बजबजाती नालियों की गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने ही नालिया और सड़कों को साफ करने का बीड़ा उठा लिया।
एक बार फिर जब इस सम्बध में क्राइम खबर की टीम ने ए डी ओ पंचायत से संपर्क किया तो उन्होंने वही राग अलापा की सफाई कर्मी रोस्टर के हिसाब से सफाई कर रहा है।अब सवाल ये उठता है कि
यदि रोस्टर के हिसाब से सफाई हो रही है तो ग्रामवासी क्यों कर रहे सफाई?
जनसुनवाई पर शिकायत पर आख्या लगाई गई तो उसकी जांच क्यो नही हुई?
शिकायत के निस्तारण में क्यो बरती गई ढिलाई?
क्यों आश्वासन देने के बाद भी नही हुई सफाई?
आखिर कब तक यू ही अपनी जिमेवारियों से दूर भागते रहेंगे जिम्मेवार?गांव में फैली गंदगी का जिम्मेवार कौन?जब तक इस तरह के भ्रस्ट कर्मचारी मौजूद है तब तक क्या बापू के स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा?
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाबजुद नही हुआ सफाई कार्य
एक तरफ जहां भारत के प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री आदरणीय बापू के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने में लगे हुए है। वही लखीमपुर की ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत वजीरनगर के जिम्मेवार स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को पलीता लगाने से बाज़ नही आते है।
आपको बता दे ग्राम पंचायत वजीरनगर के ग्राम महाराजनगर में चारो तरफ गंदगी का अम्बार फैला हुआ है जिससे रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्राम बासियों ने बताया बिगत कई माहो से पंचायत में तैनात सफाईकर्मी सफाई के लिए नही आते। जब गांव में गंदगी का अंबार फैल गया तो गांव के जिम्मेवारो ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की तो जिम्मेवार शिकायत का निस्तारण करने की बजाय खाऊ कमाऊ नीति अपनाकर झूठी आक्या प्रस्तुत कर दी। इस संबंध में जब क्राइम खबर की टीम ने पंचायत सेक्रेटरी से संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया कि हम जल्द से जल्द गांव में सफाई ब्यबस्था को दुरुस्त करवाएंगे। उनके द्वारा दिये गए आश्वासन को जब हफ्ता बीत गया तो बजबजाती नालियों की गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने ही नालिया और सड़कों को साफ करने का बीड़ा उठा लिया।
एक बार फिर जब इस सम्बध में क्राइम खबर की टीम ने ए डी ओ पंचायत से संपर्क किया तो उन्होंने वही राग अलापा की सफाई कर्मी रोस्टर के हिसाब से सफाई कर रहा है।अब सवाल ये उठता है कि
यदि रोस्टर के हिसाब से सफाई हो रही है तो ग्रामवासी क्यों कर रहे सफाई?
जनसुनवाई पर शिकायत पर आख्या लगाई गई तो उसकी जांच क्यो नही हुई?
शिकायत के निस्तारण में क्यो बरती गई ढिलाई?
क्यों आश्वासन देने के बाद भी नही हुई सफाई?
आखिर कब तक यू ही अपनी जिमेवारियों से दूर भागते रहेंगे जिम्मेवार?गांव में फैली गंदगी का जिम्मेवार कौन?जब तक इस तरह के भ्रस्ट कर्मचारी मौजूद है तब तक क्या बापू के स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा?
Post a Comment