लखीमपुर।।मुह नचवा चोटी कटवा के बाद अब बच्चा चोर की अफवाह
मुह नचवा चोटी कटवा के बाद अब बच्चा चोर की अफवाह
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी
पहले मुंहनोचवा, फिर चोटीकटवा और अब बच्चा चोर गिरोह। खीरी जिले में अफवाहों का बाजार फिर गर्म है। पुलिस टेंशन में है। लोग किसी को भी बच्चा चोर घोषित कर पीट रहे हैं।
पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। तीन भिखारी कोतवाली सदर के सिकन्दरपुर गांव पहुंचे। इसमें एक सिकन्दरपुर में व दो पड़ोसी गांव अमकोटा में पहुंच कर भीख मांगने लगे। इनको कुछ ग्रामीणों ने संदिग्ध समझ कर उनसे पूछताछ की व आईडी मांगी तो भिखारियों ने गोलमोल बाते बताईं और आईडी नहीं दिखा सके।
ग्रामीणों को बच्चा चोरी करने का शक हुआ। देखते ही मौके पर कई गांवों के लोग इकट्ठा हो गए और भिखारी युवकों को गांव के ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए संदिग्ध युवकों में विक्रम और मुकेश शहर के देउवापुर के रहने वाले हैं और सोनू ने सीतापुर का बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ भीरा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर पीट दिया। गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने भीड़ से महिला को बचा लिया। पुलिस की जांच में यह महिला भी बच्चा चोर नहीं निकली है। पुलिस ने महिला का इलाज करवा कर छोड़ दिया है। एएसपी शैलेंद्र लाल ने भीरा पुलिस को महिला की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जल्द ही महिला को पीटने वालों को जेल भेजा जाएगा।
बच्चा चोरी के बाद बवाल, 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जिले में नहीं है बच्चा चोर गिरोह, महज एक अफवाह
एसपी शैलेंद्र लाल का दावा है कि जिले में कोई भी बच्चा चोर गिरोह नहीं है। यह महज एक अफवाह है और जो लोग भिखारियों और विक्षिप्त लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जाय।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी
पहले मुंहनोचवा, फिर चोटीकटवा और अब बच्चा चोर गिरोह। खीरी जिले में अफवाहों का बाजार फिर गर्म है। पुलिस टेंशन में है। लोग किसी को भी बच्चा चोर घोषित कर पीट रहे हैं।
पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। तीन भिखारी कोतवाली सदर के सिकन्दरपुर गांव पहुंचे। इसमें एक सिकन्दरपुर में व दो पड़ोसी गांव अमकोटा में पहुंच कर भीख मांगने लगे। इनको कुछ ग्रामीणों ने संदिग्ध समझ कर उनसे पूछताछ की व आईडी मांगी तो भिखारियों ने गोलमोल बाते बताईं और आईडी नहीं दिखा सके।
ग्रामीणों को बच्चा चोरी करने का शक हुआ। देखते ही मौके पर कई गांवों के लोग इकट्ठा हो गए और भिखारी युवकों को गांव के ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए संदिग्ध युवकों में विक्रम और मुकेश शहर के देउवापुर के रहने वाले हैं और सोनू ने सीतापुर का बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ भीरा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर पीट दिया। गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने भीड़ से महिला को बचा लिया। पुलिस की जांच में यह महिला भी बच्चा चोर नहीं निकली है। पुलिस ने महिला का इलाज करवा कर छोड़ दिया है। एएसपी शैलेंद्र लाल ने भीरा पुलिस को महिला की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जल्द ही महिला को पीटने वालों को जेल भेजा जाएगा।
बच्चा चोरी के बाद बवाल, 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जिले में नहीं है बच्चा चोर गिरोह, महज एक अफवाह
एसपी शैलेंद्र लाल का दावा है कि जिले में कोई भी बच्चा चोर गिरोह नहीं है। यह महज एक अफवाह है और जो लोग भिखारियों और विक्षिप्त लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जाय।
Post a Comment