Click now

थारू इलाका में महिलाओं ने किया सामूहिक जलाभिषेक

थारू इलाका में महिलाओं ने किया सामूहिक जलाभिषेक

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियाकलां-खीरी

चन्दन चौकी के थारुक्षेत्र के चौवालीस गांव मे निवास करने वाले थारु समाज की महिलाओ ने थारु गांव बन्दर भरारी के पास इंडो नेपाल की सीमा मे मोहाना नदी से जल भरकर थारु गांव परसिया मे मजुला बाबा मे भगवान भोले नाथ पर जलभिषेक किया इस मौके पर थारु समुदाय के लोगो ने जगह जगह पंड़ाल लगाकर प्रसाद वितरण किया विश्व हिन्दू द्वारा संचालित एक अभियान द्वारा सामूहिक जलभिषेक के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर मिश्रा ने थारु समुदाय के महत्व के बारे मे बताया इस कार्यक्रम मे विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय आचार्य संजय मिश्रा पलिया व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनूप मिश्रा वरिष्ट उपाध्यक्ष अशीष व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष अनील कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल समेत भारतीय जनता पार्टी जिलाउपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा डा. संतराम गुप्ता, टोनी राना, महेन्द्र कुमार बंसल,भागीदास, हीरा लाल,राजेश कुमार,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments