Click now

लखीमपुर के बोधिया कला में हुई कुश्ती प्रतियोगिता

लखीमपुर के बोधिया कला में हुई कुश्ती प्रतियोगिता

श्री न्यूज़ 24
दीपक गिरी

बोधिया कला

जिला लखीमपुर खीरी के बोधिया कला में हर साल की तरह ही इस साल भी अच्छे पहलवानो के बीच कुश्ती का आयोजन किया गया।इस आयोजन को देखने के लिए ग्राम बोधिया कला के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।देश के अलग अलग क्षेत्रो से आये हुए पहलवानो की बीच हुए कुश्ती के आयोजन का आननद उठाया।इस प्रतियोगिता में विजयी पहलवान राम हेत जो दुबहा गांव के है को पुरस्कृत किया गया।गांव के लोगो ने भी पहलवानो को रुपये देकर  पहलवानो का हौसला बढ़ाया और सम्मानित किया।

No comments