मुठभेड़ के दौरान 20-20 हजार रुपये के इनामिया 02 शातिर अंतर्जनपदीय लूटेरे अपने 02 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान 20-20 हजार रुपये के इनामिया 02 शातिर अंतर्जनपदीय लूटेरे अपने 02 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार
करीब 2.5 लाख रु० का लूट का माल बरामद
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 30/31-08-19 की रात्रि थाना धौरहरा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जालिमनगर पुल के पास से मुठभेड़ के दौरान 20-20 हजार रु० के इनामिया 02 शातिर अंतर्जनपदीय लूटेरों सहित 04 शातिर अभियुक्तों 1.जाबिर पुत्र सुल्तान नि0 त्रिकोलिया थाना ईसानगर खीरी (20,000 रु० का इनामिया)2.जोखे उर्फ चोखे कोरी पुत्र रामदत्त नि0 दामूबेहड़ थाना ईसानगर खीरी (20,000 रु० का इनामिया)3.अखिलेश वर्मा पुत्र जमीदार नि0 दलजीतपुरवा थाना खैरीघाट जिला बहराइच 4.बाबादीन पासी पुत्र पुत्तीलाल नि0 रामपुर टेपरा थाना खैरीघाट जिला बहराइच को लूट व डकैती के करीब 2.5 लाख रु० जेवरात व अन्य माल तथा अवैध शस्त्र कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटेरे व डकैत हैं जिनके विरुद्ध जनपद खीरी सहित अन्य जनपदों में भी लूट,डकैती व चोरी के लगभग 6 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।
करीब 2.5 लाख रु० का लूट का माल बरामद
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 30/31-08-19 की रात्रि थाना धौरहरा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जालिमनगर पुल के पास से मुठभेड़ के दौरान 20-20 हजार रु० के इनामिया 02 शातिर अंतर्जनपदीय लूटेरों सहित 04 शातिर अभियुक्तों 1.जाबिर पुत्र सुल्तान नि0 त्रिकोलिया थाना ईसानगर खीरी (20,000 रु० का इनामिया)2.जोखे उर्फ चोखे कोरी पुत्र रामदत्त नि0 दामूबेहड़ थाना ईसानगर खीरी (20,000 रु० का इनामिया)3.अखिलेश वर्मा पुत्र जमीदार नि0 दलजीतपुरवा थाना खैरीघाट जिला बहराइच 4.बाबादीन पासी पुत्र पुत्तीलाल नि0 रामपुर टेपरा थाना खैरीघाट जिला बहराइच को लूट व डकैती के करीब 2.5 लाख रु० जेवरात व अन्य माल तथा अवैध शस्त्र कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटेरे व डकैत हैं जिनके विरुद्ध जनपद खीरी सहित अन्य जनपदों में भी लूट,डकैती व चोरी के लगभग 6 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।
Post a Comment