Click now

पीड़ित पर कार्यवाही करके GDA बना रहा समझौते का दबाब

पीड़ित पर कार्यवाही करके GDA बना रहा समझौते का दबाब

श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा

गाज़ियाबाद

दबंगो द्वारा अपनी पार्किंग स्पेस पर कब्जा करके गेट निकालने की शिकायत करना पीड़ित को ही पड़ा भारी।
पीड़ित परिवार ने ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले राकेश व गीता के खिलाफ अपनी पार्किंग स्पेस में अवैध दरवाजा निकालकर कब्जा करने की शिकायत इस मार्च में GDA में करवाई थी जिस पर कार्यवाही के लिए उन्हें GDA के कई चक्कर काटने पड़े थे । लेकिन आज GDA से अंकुर विहार में आई टीम ने आरोपियों के अवैध निर्माण को हटाने की वजाय सिर्फ सील किया तथा साथ ही चार महीनों से धक्के खा रहे पीड़ित की दुकानों व खाली पड़े एक कमरे को आरोपियों के एक ही बार कहने पर सील कर दिया, पीड़ित प्रतिभा शर्मा के पूछने पर GDA कर्मचारियों का कहना था कि एक आरोपी का सील करेंगे तो एक तुम्हारा भी सील करेंगे ताकि तुम शिकाHयत वापिस ले लो, और आरोपी उनकी जमीन पर कब्जा कर सके। यहाँ गौरतलब है कि पूरे अंकुर विहार में कही भी बहुआवासीय बिल्डिंग के नक़्शे स्वीकृत नही किये जा सकते है लेकिन फिर भी भ्रष्ट GDA कर्मचारियों की मदद से यहां बिल्डर बहुआवासीय बिल्डिंग धड़ल्ले से चौथे अवैध फ्लोर के साथ बना रहे है और मुख्य मार्ग MM रोड पर हर बिल्डिंग में नीचे दुकाने चल रही है। लेकिन GDA करोड़ो रूपये की कमाई के इस खेल में लिप्त अपने कर्मचारियों का सदैव बचाव करता आया है।

No comments