Click now

कलेक्ट्रेट सभागार खीरी में "cavach- community action to end violence against children" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

कलेक्ट्रेट सभागार खीरी में "cavach- community action to end violence against children" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

श्री न्यूज़ 24
रोहित शुक्ल

लखीमपुर

बालिका सुरक्षा जागरूकता जुलाई अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभागार खीरी में "cavach- community action to end violence against children" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम की अध्यक्षता में प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण सम्मिलित हुए। इस दौरान यूनिसेफ से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित विषय पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यशाला में मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

No comments