मोहमदी से 65 शिव भक्तों का जत्था बाबा अमरनाथ के लिए हुआ रवाना
मोहमदी से 65 शिव भक्तों का जत्था बाबा अमरनाथ के लिए हुआ रवाना
श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ल
मोहम्मदी
मोहमदी खीरी नगर से 65 शिव भक्तों का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप महरोत्रा कन्हैया भैया ने चंदन लगाकर वा अंग वस्त्र पहनाकर रवाना किया जत्था शिव सेवक दिल्ली भंडारा पोसपत्री जम्मू कश्मीर की शाखा लखीमपुर मोहमदी नगर के सेवादार प्रवीन कुमार गुप्ता टेनी भैया के नेतृत्व में रवाना हुआ। यह जत्था नगर के छोटी देवी मंदिर से बाजार गंज होते हुए रामलीला चौराहे से 5 वजे बजे बाबा अमरनाथ जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुआ शिव भक्तों के जत्थे को रवाना करने के लिए नगर के छोटी देवी शिव मंदिर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप महरोत्रा कन्हैया भैया पहुंचे और उन्होंने वहां पर सभी शिव सेवकों को चंदन लगाकर ब अंग वस्त्र पहनाकर बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना किया इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता आलोक सिंह एडवोकेट मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता रवि शुक्ला रजनीश बाजपेई कैलाश बाजपेई राजीव बाजपेई मानस त्रिवेदी आईटी विभाग भाजपा से रीतेश शुक्ला,पुनीत वाजपेई, हनी मेहरोत्रा,अवनीश प्रताप सिंह,समाजसेवी शिवम राठौर,सहित तमाम लोग श्रद्धालुओं को रवाना करने के लिए मौजूद रहे बाबा बर्फानी के दर्शनों को जाने वाले इस जत्थे में 10 महिलाएं भी शामिल हैं।
श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ल
मोहम्मदी
मोहमदी खीरी नगर से 65 शिव भक्तों का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप महरोत्रा कन्हैया भैया ने चंदन लगाकर वा अंग वस्त्र पहनाकर रवाना किया जत्था शिव सेवक दिल्ली भंडारा पोसपत्री जम्मू कश्मीर की शाखा लखीमपुर मोहमदी नगर के सेवादार प्रवीन कुमार गुप्ता टेनी भैया के नेतृत्व में रवाना हुआ। यह जत्था नगर के छोटी देवी मंदिर से बाजार गंज होते हुए रामलीला चौराहे से 5 वजे बजे बाबा अमरनाथ जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुआ शिव भक्तों के जत्थे को रवाना करने के लिए नगर के छोटी देवी शिव मंदिर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप महरोत्रा कन्हैया भैया पहुंचे और उन्होंने वहां पर सभी शिव सेवकों को चंदन लगाकर ब अंग वस्त्र पहनाकर बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना किया इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता आलोक सिंह एडवोकेट मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता रवि शुक्ला रजनीश बाजपेई कैलाश बाजपेई राजीव बाजपेई मानस त्रिवेदी आईटी विभाग भाजपा से रीतेश शुक्ला,पुनीत वाजपेई, हनी मेहरोत्रा,अवनीश प्रताप सिंह,समाजसेवी शिवम राठौर,सहित तमाम लोग श्रद्धालुओं को रवाना करने के लिए मौजूद रहे बाबा बर्फानी के दर्शनों को जाने वाले इस जत्थे में 10 महिलाएं भी शामिल हैं।
Post a Comment