पुलिस सोती रही चोर काट ले गये घन्टे
पुलिस सोती रही चोर काट ले गये घन्टे
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
थाना क्षेत्र के गोन नदी पुल के निकट स्थित प्रसिद्धि कुली गंज बाबा के मंदिर परिसर से गुरूवार की रात चोर लगभग एक हजार की नकदी व एक कुन्टल के पीतल के वजनी घंटे उठा ले गये। पुजारी ने पुलिस को तहरीर दी है। मंदिर में चोरी की वारदात से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।पुजारी पंडित गजोधरने बताया कि गुरूवार की रात चोर मन्दिर से घन्टे काटने लगे । चोरो की आहट पा कर फोन द्रारा ग्राम प्रधान सहित कमलापुर पुलिस को सुचना दी । सुचना पर पहुची पुलिस ने दो सिपाहियो की डियूटी लगा दी ।किन्तु इसी रात चोरो ने दुबारा मन्दिर परिसर मे घुस कर दान पेटी से लगभग एक हजार रुपये तथा पीतल के एक कुन्टल से ऊपर वजनी के घंटे उठा ले गए।जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी है । वही ग्राम प्रधान दिलीप मिश्रा ने पिकेट डियूटी लगाने की मांग की है उन्होने बताया कि कुछ समय से यहा सिपाहियों की डियूटी खत्म कर दी गई है जिसके कारण ऐसी वारदाते होने लगी है।
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
थाना क्षेत्र के गोन नदी पुल के निकट स्थित प्रसिद्धि कुली गंज बाबा के मंदिर परिसर से गुरूवार की रात चोर लगभग एक हजार की नकदी व एक कुन्टल के पीतल के वजनी घंटे उठा ले गये। पुजारी ने पुलिस को तहरीर दी है। मंदिर में चोरी की वारदात से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।पुजारी पंडित गजोधरने बताया कि गुरूवार की रात चोर मन्दिर से घन्टे काटने लगे । चोरो की आहट पा कर फोन द्रारा ग्राम प्रधान सहित कमलापुर पुलिस को सुचना दी । सुचना पर पहुची पुलिस ने दो सिपाहियो की डियूटी लगा दी ।किन्तु इसी रात चोरो ने दुबारा मन्दिर परिसर मे घुस कर दान पेटी से लगभग एक हजार रुपये तथा पीतल के एक कुन्टल से ऊपर वजनी के घंटे उठा ले गए।जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी है । वही ग्राम प्रधान दिलीप मिश्रा ने पिकेट डियूटी लगाने की मांग की है उन्होने बताया कि कुछ समय से यहा सिपाहियों की डियूटी खत्म कर दी गई है जिसके कारण ऐसी वारदाते होने लगी है।
Post a Comment