Click now

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर मृतको के घर पहुँचे विधायक रोमी साहनी दी आर्थिक सहायता

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर मृतको के घर पहुँचे विधायक रोमी साहनी दी आर्थिक सहायता

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत व गरीब बेटियों की जमा कराई फीस

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियाकलां-खीरी

पलिया विधानभा के विधायक रोमी साहनी जहाँ भी रहे गरीबो की मदद में के लिए हर वक्त मौजूद रहेते है खरेहटा ग्रामसभा के मझरा लक्ष्मीपुर में धान की रोपाई करते समय  बीते दिवस आकाशीय विजली गिरने से दो लोग महेंद्र,और ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई तथा शोभित,रामसागर,रामप्रताप,राजू झुलस गए थे विधायक रोमी साहनी ने मौके पर पहुँचकर परिवार वालो का  इस दुख की घड़ी में पूरा साथ देने का वादा किया और उनके परिवार वालो को 13000 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया उसके बाद ब्लाक बांकेगंज के ग्राम की कई गरीब बालिकाओं की 17,000 रुपये की फीस जमा की।

No comments