Click now

पलिया से हरिद्वार के लिए रवाना हुई चतुर्थी डाक कावड़ यात्रा,आलोक मिश्र "भइया" ने तिलक लगाकर किया रवाना

पलिया से हरिद्वार के लिए रवाना हुई चतुर्थी डाक कावड़ यात्रा,आलोक मिश्र "भइया" ने तिलक लगाकर किया रवाना

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियाकलां-खीरी

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के इस पावन महा में पूरे देश में भोले के जयकारे गूंज रहे हैं जिसमें भारी मात्रा में कावड़िया जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर भोले के स्थानों पर जा रहे हैं जिसमें इस बार भी पलियाकला से एक चतुर्थ डाक कावड़ महाकालेश्वर पांडे बाबा मंदिर से रवाना हुई जिसमें कावड़ियों का एक जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ जिसमें पलिया के समाजसेवी आलोक मिश्र "भइया" ने ढोल नगाड़ों के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया जिसके बाद  कावड़ियों का तिलक कर उनको विदाई दी ।

No comments