Click now

सहकारी गन्ना समिति की वार्षिक सभा सम्पन्न

सहकारी गन्ना समिति की वार्षिक सभा सम्पन्न

श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम

ममरी लखीमपुर

सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 गोला की बार्षिक सामान्य सभा का आयोजन गोला के सी जी एन पी जी कालेज में किया गया। जिसकी अध्यक्षता समितिअध्यक्ष सुरेश चन्द वर्मा ने ,संचालन  सचिव नन्द लाल ने किया।मुख्य अथिति विधायक अरविंद गिरि रहे।सभा में पिछली कार्यवाही की पुष्टि,वर्ष 2019व 20 के लिये तैयार किर्याकलापों का अनुमोदन किया,वर्ष 17 व 18 के संतुलन पत्र एव लेख प्रतिवेदन पर विचार किया,समिति की बिल्डिंग व खाद गोदामों की मरम्मत कराने, छूट पर कृषि यंत्र मंगाने समेत कई प्रस्ताव पास किये गये। निकाय प्रतिनिधियों, किसान नेताओ व किसानोँ ने हंगामा करते हुये गन्ने के घोषणा पत्र में खतौनी हर वर्ष लगाने का विरोध किया।विधायक श्री गिरि ने गन्ना पर्यवेक्षको को क्षेत्रों में जाकर किसानों के हित मे काम करने एव डेली गेट्स निकाय प्रतिनिधियों के सम्पर्क में रहने की चेतावनी दी।तथा सेंटरों पर गन्ना उतराई के रुपये लेने बालो के विरुद्ध भविष्य में रिपोर्ट दर्ज की चेतावनी दी है।किसानों ने गन्ना भुगतान की मांग प्रमुखता से उठाई।इसके उपरांत जन प्रतिनिधियों ने कॉलेज प्रांगण में बृक्षा रोपण भी किया।इस मौके संचालक आशीष सिंह,राजीव शुक्ला,बादाम सिंह,महेंद्र सिंह,सतीश वर्मा,रामू अवस्थी,ईश्वरदीन वर्मा के अलावा प्रो रामअवतार विश्वकर्मा, अवधेश मिश्रा, किसान नेता अंजनी कुमार दीक्षित, रिसी सन्तोष शर्मा के अलावा किसान व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments