Click now

सोमवार को निकलेगी कठेश्वरनाथ कावड़ यात्रा

सोमवार को निकलेगी कठेश्वरनाथ कावड़ यात्रा

श्री न्यूज़ 24 
डीपी मिश्रा

पलियकलां-खीरी

विगत वर्षों की तरह इस साल भी श्रीकुल परिवार के मुखिया श्रीकुलउपासक  पँडित गोविंद माधव  मिश्राके नेतृत्व मेंकठेश्वर नाथ कांवड़ यात्रा आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले शिवभक्त शारदा नदी से पावनजल लाकर भगवान कठेश्वर नाथ  मंदिर तक जायेगे, वहां शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। श्रीकुलउपासक पँडित गोविंद माधव ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी
(श्रीकुल)परिवार की कठेश्वर नाथ कवँर यात्रा का आयोजन
5 अगस्त दिन सोमवार को किया जा रहा है जिसमें मे सभी  शिवभक्त सम्लित होकर पुण्य के भागेदारी बनकरबाबा कठेश्वर नाथ का आशीर्वाद प्रप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया किकांवद यात्रा सोमवार को सुबह 06 बजे नगर के कमल टॉकीज चौराहे से वाहनों के द्वारा सारदा नदी  के पावनतट पर पहुचेगी। वहाँ पहुच कर माँ सारदा का पूजन कर  कावर  में जलभरकर कठेश्वर नाथ के लिए प्रस्थान किया जाए गया।श्रीकुलउपासक गोविन्द माधव ने कहा किजो शिव भक्त   काँवर यात्रा में शामिल  होना  चाहते हैं,  वह लोग श्रीकुल परिवार के मुखियाश्री उपासक  महराज संपर्क करें 
अध्यक्ष-शान्ति स्वरूप शुक्ला,
 सदस्यएड०गगन मिश्रा,
सोमेश माधव मिश्रा मिश्रा,
नीरज  गुप्तास्वामी,
सुखवीर सिंह बाबा ठाकुर,
एड0डीपी मिश्रा से मिलकर अपना नाम लिखा सकते है।

No comments