Click now

चलाया गया बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान

चलाया गया बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान

श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई

बॉकेगंज(खीरी)

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के तहत बालिका जागरूक अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया  गोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला ने बालिकाओं को उनके अधिकार व सुरक्षा से संबंधीत कानूनी जानकारी देते हुए कहा की कोई उन्हें बुरी नियत से टच करता है या किसी प्रकार की हरकत करता है तो उन्हे डरने व  चुप  रहने की आवश्यकता नहीं है तुरंत 1090 पर कॉल कर  निर्भीक हो कर पुलिस को सूचना दें ताकि आपकी तत्काल मदद कर कानूनी कार्रवाई की जा सके   पुलिस सूचना पर तत्काल पहुंचती है  और इस तरह के व्यक्तियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाती है अन्तं मे विद्यालय प्रधानाचार्य पकंज कुमार भार्गव द्वारा बालिकाओ को सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी है वही साथ ही कांस्टेबल राजेश त्रिवेदी,हेड कांस्टेबल गिरजेश यादव, कांस्टेबल अकिंत कुमार, विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाएं व छात्र व छात्राए ज्यादा से ज्यादा सख्यां मे माैजूद रहे।

No comments