Click now

कमलापुर चीनी मिल के कर्मचारियों ने भरी हुंकार मिल गेट पर दिया एक दिवसीय धरना

कमलापुर चीनी मिल के कर्मचारियों ने भरी हुंकार मिल गेट पर दिया एक दिवसीय धरना

श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल

कमलापुर

कमलापुर चीनी मिल के कर्मचारियों ने आज दिनांक 01/07/2019 को मिल गेट पर अपनी मांगो को लेकर  एक दिवसीय धरना दिया जिसमे सैकडों कर्मचारियों ने चीनी मिल के द्वार पर राष्ट्रीय लोक दल के मध्य जोन के माध्यम से विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें लगभग 500 से ज्यादा किसानों व कर्मचारियों ने भाग लिया । ज्ञात हो कि यह आयोजन भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों के प्रबन्धतन्त्र ने पुराने कर्मचारियों को काम पर वापस न लेने व पुराना बकाया भुगतान न करने  के  विरोध में  किया गया।
कमलापुर चीनी मिल मजदूर संघ  के मन्त्री अरूण तिवारी व रालोद मध्य जोन के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि लगभग 10 सालों से  बंदी के बाद  चीनी मिल चलाये जाने को लेकर मजदूरों व किसानों मे बडे हर्ष का माहौल है।  कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरूद्घ  एक दिवसीय सांकेतिक  धरना किया गया है 15 दिनो के अन्दर मांगे नही मानी गयी तो प्रबन्धतन्त्र के बिरोध मे बडी लडाई लडी जायेगी ।धरना स्थल पर पहुंचें तहसील सिधौली ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन कर्मचारियों के साथ है


No comments