Click now

शातिर लूटेरों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही,थाना संपूर्णानगर द्वारा

शातिर लूटेरों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही,थाना संपूर्णानगर द्वारा

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

1. रंजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह नि० दलराजपुर थाना सिंगाही जनपद खीरी
2.कुलवन्त सिंह पुत्र इंदर सिंह  नि० दलराजपुर थाना सिंगाही जनपद खीरी जनपद खीरी।
3.भजन सिंह पुत्र कृपाल सिंह  नि० दलराजपुर थाना सिंगाही जनपद खीरी जनपद खीरी।
4. कुलवन्त सिंह पुत्र करनैल सिंह नि० दलराजपुर थाना सिंगाही   जनपद खीरी।
5. चरनजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह नि० धोला फार्म थाना संपूर्णानगर जनपद खीरी।
6. पगविन्दर उर्फ पग्गा पुत्र हजारा नि० नि० धोला फार्म थाना संपूर्णानगर जनपद खीरी।
7. रमेश कुमार निषाद पुत्र लालजी नि० फुलईया थाना मैलानी जनपद खीरी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। उक्त गैंग का गैंग लीडर रंजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह उपरोक्त व उसके गैंग के सदस्यो द्वारा अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक,भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए चोरी, लूट, नकबजनी आदि अपराध कारित कर अवैध धनोपार्जन किया जाता है।

No comments