कांवर यात्रा का हुआ सुभारम्भ,ग्रामवासियो में दिखी खुशी की लहर
कांवर यात्रा का हुआ सुभारम्भ,ग्रामवासियो में दिखी खुशी की लहर
श्री न्यूज़ 24
दीपक गिरी
निघासन
30 जुलाई दिन मंगलवार तहसील निघासन के ग्राम सभा पंचायत खैरहना के गांव गंगापुरवा में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए काँवर यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सभी लोग बहुत ही धूमधाम से कांवरियों को विदा किया और प्रधान के बेटे अजय लोधी व साथ में अनमोल सिंह ने तिलक वंदन कर रवाना किया और बहुत ही धूमधाम से झांकी के साथ शंकर और पार्वती निकाले गए ।ग्राम वासियों के मन में खुशी की लहर है। लोग कई सालों से कांवर यात्रा लेकर जा रहे हैं बहुत ही जोर-शोर के साथ नाचते गाते कांवरियों ने यात्रा निकाली और काफी दूर तक ग्रामवासी विदाई देने के लिए रोड तक आए जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
श्री न्यूज़ 24
दीपक गिरी
निघासन
30 जुलाई दिन मंगलवार तहसील निघासन के ग्राम सभा पंचायत खैरहना के गांव गंगापुरवा में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए काँवर यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सभी लोग बहुत ही धूमधाम से कांवरियों को विदा किया और प्रधान के बेटे अजय लोधी व साथ में अनमोल सिंह ने तिलक वंदन कर रवाना किया और बहुत ही धूमधाम से झांकी के साथ शंकर और पार्वती निकाले गए ।ग्राम वासियों के मन में खुशी की लहर है। लोग कई सालों से कांवर यात्रा लेकर जा रहे हैं बहुत ही जोर-शोर के साथ नाचते गाते कांवरियों ने यात्रा निकाली और काफी दूर तक ग्रामवासी विदाई देने के लिए रोड तक आए जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
Post a Comment