Click now

नौरंगाबाद मंदिर के स्थान से छोटी काशी (गोला गोकर्णनाथ) के लिये पांचवी विशाल कांवर यात्रा का प्रस्थान हुआ

नौरंगाबाद मंदिर के स्थान से छोटी काशी (गोला गोकर्णनाथ) के लिये पांचवी विशाल कांवर यात्रा का प्रस्थान हुआ 

श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली

सिंगाही नौरंगाबाद

हर वर्ष की भाँती इस बार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ गांव नौरंगाबाद मंदिर के स्थान से छोटी काशी (गोला गोकर्णनाथ) के लिये पांचवी विशाल कांवर यात्रा का प्रस्थान हुआ है । जिसमें सैकडों शिव भक्तों ने सरयू नदी में जल भर कर गोला गोकर्णनाथ के  लिए पद यात्रा के लिए प्रस्थान किया। वहीँ ग्रामीण लालजी प्रसाद लल्लू यादव, सोमेंद्र यादव,राविन्दर यादव,मुनेश यादव, आदि लोगों ने कांवरियों को गांव से तिलक बन्दन कर की विदाई।कमेटी के सदस्य  सोनू यादव, अनुज कुमार ,होली राम, अनिल यादव, विमल यादव ,आदि लोगों ने भी इस  विशाल  कांवरयात्रा में  सहयोग किया। इसी प्रकार लगातार पाचवीं बार मन कामेश्वर देवी स्थान से लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए सभी शिव भक्त कांवर लेकर रवाना हुए।कांवर में जय बम भोले नारों के साथ सैकडों कांवरिया भोले नाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए तथा ग्रामीणों व महिलाओं ने गांव से बाहर निघासन स्थित मोटे बाबा तक करीब 10 किलोमीटर तक कांवरियो का सहयोग देते रहे।

No comments