धान कुटाई से जबरदस्त ध्वनि व धूल प्रदूषण से परेशान लोगों ने की पुलिस से शिकायत
धान कुटाई से जबरदस्त ध्वनि व धूल प्रदूषण से परेशान लोगों ने की पुलिस से शिकायत
श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली
सिंगाही खीरी
जबरदस्त ध्वनि व धूल प्रदूषण से परेशान लोगों ने की पुलिस से शिकायत । परेशान लोगों ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामला सिंगाही कस्बे के मेन बाजार का है। बाजार के एक हिस्से के रिहाइशी इलाके में बीचों-बीच स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा धान कुटाई का कारखाना लगाया गया है जिसके लिए संबंधित किसी विभाग से अनुमति तक नहीं ली गई है। परेशान स्थानीय लोग आंनद सोनी, श्याम किशोर अनुराग आदि का कहना कि कारखाने के मालिक राकेश श्रीवास्तव ने लगभग 30 हॉर्स पावर का वाला बड़ा आइसर इंजन लगा रखा है इंजन की तेज गड़गड़ाहट से लोगों की नींद हराम हो गई है। साथ ही जमीन की कंपन से घरों की दीवारें तक हिलती हैं जिससे मकानों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी हो गया है। इसी के साथ ध्वनि प्रदूषण तो हो ही रहा है। इसी के साथ कारखाने से उड़ रहा गर्दो गुवार लोगों के जीवन में जहर घोल रहा है। परेशान लोगों ने जब कारखाने के मालिक से इसकी शिकायत की तो उसने उसे नजर अंदाज कर दिया। थक हारकर लोगों ने शिकायती पत्र देकर कारखाना बंद कराए जाने या रिहाइशी इलाके से बाहर किए जाने की मांग की है। उधर इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार रॉय ने बताया की शिकायत मिली है जरूरी कार्यवाही की जायगी और कारखाना बिना कागजात नहीं चलाने दिया जाएगा।
श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली
सिंगाही खीरी
जबरदस्त ध्वनि व धूल प्रदूषण से परेशान लोगों ने की पुलिस से शिकायत । परेशान लोगों ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामला सिंगाही कस्बे के मेन बाजार का है। बाजार के एक हिस्से के रिहाइशी इलाके में बीचों-बीच स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा धान कुटाई का कारखाना लगाया गया है जिसके लिए संबंधित किसी विभाग से अनुमति तक नहीं ली गई है। परेशान स्थानीय लोग आंनद सोनी, श्याम किशोर अनुराग आदि का कहना कि कारखाने के मालिक राकेश श्रीवास्तव ने लगभग 30 हॉर्स पावर का वाला बड़ा आइसर इंजन लगा रखा है इंजन की तेज गड़गड़ाहट से लोगों की नींद हराम हो गई है। साथ ही जमीन की कंपन से घरों की दीवारें तक हिलती हैं जिससे मकानों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी हो गया है। इसी के साथ ध्वनि प्रदूषण तो हो ही रहा है। इसी के साथ कारखाने से उड़ रहा गर्दो गुवार लोगों के जीवन में जहर घोल रहा है। परेशान लोगों ने जब कारखाने के मालिक से इसकी शिकायत की तो उसने उसे नजर अंदाज कर दिया। थक हारकर लोगों ने शिकायती पत्र देकर कारखाना बंद कराए जाने या रिहाइशी इलाके से बाहर किए जाने की मांग की है। उधर इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार रॉय ने बताया की शिकायत मिली है जरूरी कार्यवाही की जायगी और कारखाना बिना कागजात नहीं चलाने दिया जाएगा।
Post a Comment