वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की कार,मोटरसाइकिल व इंजन सहित 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की कार,मोटरसाइकिल व इंजन सहित 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24
रोहित शुक्ल
लखीमपुर
निर्देशानुसार सम्पूर्ण जनपद में चलाये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 30-06-19 को थाना मैलानी पुलिस द्वारा महरताला रोड मैलानी से एक चोरी की ऑल्टो कार में सवार 4 शातिर अभियुक्तों दीपक पुत्र लालजी उम्र 22 वर्ष निवासी अहमदनगर थाना हैदराबाद जनपद खीरी,रितेश पुत्र सुरेन्द्र कुमार उम्र 19 वर्ष नि0 उदयपुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी,दीपू कुमार S/O राजाराम उम्र 19 वर्ष निवासी अन्नापुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी और खालिद खाँ S/O यूनिस खाँ उम्र 23 वर्ष निवासी मो0 मथुरानगर गोला देहात थाना गोला खीरी को मौके से अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर चोरी की 3 अन्य मोटरसाइकिल व 2 मोटरसाइकिल का इंजन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो संगठित रूप से वाहनों की चोरी व चोरी किए गए वाहनों का अवैध व्यापार करते हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मैलानी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
बरामदगी
●1 अदद चोरी की आल्टो कार
●3 अदद चोरी की मोटरसाइकिल
●1 अदद मोटरसाइकिल का इंजन
●1 अदद मोटरसाइकिल का इंजन कटा हुआ।
● 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर
● 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
● 1 अदद दुधारी खंजर
श्री न्यूज़ 24
रोहित शुक्ल
लखीमपुर
निर्देशानुसार सम्पूर्ण जनपद में चलाये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 30-06-19 को थाना मैलानी पुलिस द्वारा महरताला रोड मैलानी से एक चोरी की ऑल्टो कार में सवार 4 शातिर अभियुक्तों दीपक पुत्र लालजी उम्र 22 वर्ष निवासी अहमदनगर थाना हैदराबाद जनपद खीरी,रितेश पुत्र सुरेन्द्र कुमार उम्र 19 वर्ष नि0 उदयपुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी,दीपू कुमार S/O राजाराम उम्र 19 वर्ष निवासी अन्नापुर ग्रन्ट नं0 11 थाना मैलानी खीरी और खालिद खाँ S/O यूनिस खाँ उम्र 23 वर्ष निवासी मो0 मथुरानगर गोला देहात थाना गोला खीरी को मौके से अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर चोरी की 3 अन्य मोटरसाइकिल व 2 मोटरसाइकिल का इंजन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो संगठित रूप से वाहनों की चोरी व चोरी किए गए वाहनों का अवैध व्यापार करते हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मैलानी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
बरामदगी
●1 अदद चोरी की आल्टो कार
●3 अदद चोरी की मोटरसाइकिल
●1 अदद मोटरसाइकिल का इंजन
●1 अदद मोटरसाइकिल का इंजन कटा हुआ।
● 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर
● 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
● 1 अदद दुधारी खंजर

Post a Comment