घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल चोरी
घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल चोरी
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
बिसवां सीतापुर
चोर ने शनिवार को कस्बे के मोहल्ला
महाराजा गंज निवासी मो०जब्बार पुत्र कर्रार की मोटरसाइकिल प्लेटीना UP 34 U1253 घर के सामने खड़ी थी सायं लगभग चार बजे बेखौफ अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल लेकर चम्पत हो गए। इन दिनों बिसवां नगर में मोटर साइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय है जो नित्य आये दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही हो रही है। बेख़ौफ़ चोरों के हासिले बुलंद हैं और पुलिस का जरा सा भी डर नजर नही आ रहा है।नवागत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां के आगे इस तरह की घटनाओं से बड़ी चुनोतियाँ खड़ी हो सकती है।सूत्रों की माने तो उनका यह भी कहना है कि कस्बे में स्मेग के नशे का व्यापार जोरों पे चल रहा है गली गली में नशेड़ियों को देखा जा सकता है।शायद इसी वजह से कस्बे में चोरियों की घटनाएं सुनने को मिल रही है। फिल हाल प्रार्थी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।अब देखना यह होगा कि इन घटनाओं पे पुलिस क्या एक्शन लेती है।यह देखना दिलचस्प होगा।
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
बिसवां सीतापुर
चोर ने शनिवार को कस्बे के मोहल्ला
महाराजा गंज निवासी मो०जब्बार पुत्र कर्रार की मोटरसाइकिल प्लेटीना UP 34 U1253 घर के सामने खड़ी थी सायं लगभग चार बजे बेखौफ अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल लेकर चम्पत हो गए। इन दिनों बिसवां नगर में मोटर साइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय है जो नित्य आये दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही हो रही है। बेख़ौफ़ चोरों के हासिले बुलंद हैं और पुलिस का जरा सा भी डर नजर नही आ रहा है।नवागत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां के आगे इस तरह की घटनाओं से बड़ी चुनोतियाँ खड़ी हो सकती है।सूत्रों की माने तो उनका यह भी कहना है कि कस्बे में स्मेग के नशे का व्यापार जोरों पे चल रहा है गली गली में नशेड़ियों को देखा जा सकता है।शायद इसी वजह से कस्बे में चोरियों की घटनाएं सुनने को मिल रही है। फिल हाल प्रार्थी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।अब देखना यह होगा कि इन घटनाओं पे पुलिस क्या एक्शन लेती है।यह देखना दिलचस्प होगा।
Post a Comment