Click now

बेहजम स्वास्थ्य केंद्र बना बदहाली और लापरवाही का पर्याय,मरीजों की नही है कोई सुनने वाला

बेहजम स्वास्थ्य केंद्र बना बदहाली और लापरवाही का पर्याय,मरीजों की नही है कोई सुनने वाला

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर-खीरी

बेहजम खीरी के बदहाल स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र पर बहुत लापरवाही करते नजर आते है उन्हें मरीजो की परेशानी से कोई सरोकार नही चाहे कितना ही क्यों न कोई मरीज परेशान हो उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता। एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग पर लाखों रुपए खर्च कर रही फिर भी  इन स्वास्थ्य केंद्रों पर किसी तरह की कोई  सुविधा नजर नही आती। गरीबो को नहीं मिल पा रहा इलाज पर्चा बनने वाले अपने केबिन से नदारद नजर आते हैं  कम से कम 800 मरीज बदहाल स्वास्थ्य केंद्र में परेशान नजर आ रहे है वही  बताया जा रहा है कि दवा वाला भी काउंटर खाली पड़ा रहता है यदि कोई मरीज इन परेशानियों के विषय मे कहता है तो उसकी सुनी नही जाती।मरीज पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े नजर आते है पर पर्चा बनाने वाले अपनी ड्यूटी से नदारद नजर आते है होने पर भी मरीज की परेशानी को नजर अंदाज करते हैं। आखिर कर मरीजों ने पर्चा वितरित करने वाले वा दवाई वितरित करने वालों पर आरोप  लगाया तो उल्टा मरीजो पर ही भड़क गए और तरह तरह की बातें कर डाली।कुलमिलकर इस स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहद चिंताजनक है जिस पर जिम्मेदारों को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए ताकि मरीजों को सुकून मिल सके।

No comments