Click now

पैदल मार्च कर लोगों को अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

पैदल मार्च कर लोगों को अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल

कमलापुर सीतापुर

उत्तरप्रदेश  सरकार के आदेशानुसार कमलापुर कस्बे में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महेंद्र प्रताप चौहान व क्षेत्राधिकारी सिधौली अंकित कुमार  ने पैदल मार्च के दौरान कस्बे के पटरी दुकानदारों को रोड से अतिक्रमण हटाने को कहा । कमलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर दोनों तरफ के पटरी दुकानों को पाँच मीटर पीछे और स्टेशन रोड की दुकानों को नाली के पीछे  रहने को  कहा श्री चौहान ने दुकानदारों से कहा अगर आप लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो सभी पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने  थाना प्रभारी आर बी सुमन से पुराना थाना परिसर को  साफ कर पुलिस चौकी का बोर्ड लगाने  और राष्ट्रीय राजमार्ग  के अधिकारियों को बुलाकर सड़क की सीमा का  निर्धारण करके अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये ।   इसके साथ सभी दुकानदारों अपनी दुकानों की सुरक्षा, दुकान  के  बाहर प्रकाश और कैमरा लगाने के भी सुझाव दिए ।क्षेत्राधिकारी अकिंत कुमार ने भी कस्बे की पुलिस चौकी का बोर्ड लगाने का तत्काल आश्वासन दिया । मार्च के दौरान एस आई विनोद कुमार शर्मा , एस आई मनोज कुमार सिंह , सिपाही रतन सेन , सिपाही विवेक यादव सहित पूरा फ़ोर्स गश्त में मौजूद रहे ।



No comments