नोडल अधिकारी ने थाने का किया औचक निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने थाने का किया औचक निरीक्षण
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
जिला मुख्यालय पर आए जिले के नोडल अधिकारी व राज्य विद्दुत उत्पादन निगम / परेषण निगम के सचिव सैथिल पाण्डिवन ने जनपद की सबसे सुसज्जित कमलापुर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष से समाधान दिवस के बारे में जानकारी ली। कागजात के निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर मातहत अफसरों को फटकार लगायी
कमलापुर थाने के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी सीतापुर अखिलेश तिवारी पुलिस अधिक्षक सीतापुर एल आर कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एवं एस डी एम सिधौली सीओ सिधौली भी मौजूद रहे। थाने में पहुंचते ही नोडल अधिकारी ने थाने के नवीन शस्त्र अभिलेख, बीट के अभिलेख के साथ विभिन्न अभिलेखों का गहन मुआयना किया। इसमें कई बिंदुओं पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए। कहा कि हर हाल में थाने आए पीड़ित को न्याय दिलाना चाहिए। और पीडित को अपने परिवार का सद्स्य मान कर सहायता करनी चाहिये । किसी भी महिला पीड़िता का अहित न हो इसके लिए पुलिस को तत्पर रहने की जरुरत है। थाने में बेतरतीब रखे गए वाहनों को एक नियत स्थान पर रखवाने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी के निरीक्षण के बाद वापस लौटते ही पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
निरिक्षण के दौरान फरियादियो के लिये नो जोन रहा कमलापुर थाना
जिले के नोडल अधिकारी के औचोक निरिक्षण की जानकारी कमलापुर पुलिस को पहले से ही थी इस लिये नोडल अधिकारी के स्वगत के व्यापक इन्तजाम किये गये थे । जिसमे एक विशेष इन्तजाम किया गया था की नोडल अधिकारी को खाऊ कामाऊ नीत की जानकारी न हो इस लिये निरिक्षण के दौरान थाने मे आने वाले फरियादियो को थाने मे घुसने नही दिया जा रहा था । इसके लिये सिपाहियों को लगाया गया था । और थाने के बाहर फरयादियो के शिकायती पत्र लिखने वाले लोगो को भी हिदायद दी गई थी की । निरिक्षण के समय किसी भी फरीयादि का शिकायती पत्र न लिखा जाये ।
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
जिला मुख्यालय पर आए जिले के नोडल अधिकारी व राज्य विद्दुत उत्पादन निगम / परेषण निगम के सचिव सैथिल पाण्डिवन ने जनपद की सबसे सुसज्जित कमलापुर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष से समाधान दिवस के बारे में जानकारी ली। कागजात के निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर मातहत अफसरों को फटकार लगायी
कमलापुर थाने के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी सीतापुर अखिलेश तिवारी पुलिस अधिक्षक सीतापुर एल आर कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एवं एस डी एम सिधौली सीओ सिधौली भी मौजूद रहे। थाने में पहुंचते ही नोडल अधिकारी ने थाने के नवीन शस्त्र अभिलेख, बीट के अभिलेख के साथ विभिन्न अभिलेखों का गहन मुआयना किया। इसमें कई बिंदुओं पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए। कहा कि हर हाल में थाने आए पीड़ित को न्याय दिलाना चाहिए। और पीडित को अपने परिवार का सद्स्य मान कर सहायता करनी चाहिये । किसी भी महिला पीड़िता का अहित न हो इसके लिए पुलिस को तत्पर रहने की जरुरत है। थाने में बेतरतीब रखे गए वाहनों को एक नियत स्थान पर रखवाने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी के निरीक्षण के बाद वापस लौटते ही पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
निरिक्षण के दौरान फरियादियो के लिये नो जोन रहा कमलापुर थाना
जिले के नोडल अधिकारी के औचोक निरिक्षण की जानकारी कमलापुर पुलिस को पहले से ही थी इस लिये नोडल अधिकारी के स्वगत के व्यापक इन्तजाम किये गये थे । जिसमे एक विशेष इन्तजाम किया गया था की नोडल अधिकारी को खाऊ कामाऊ नीत की जानकारी न हो इस लिये निरिक्षण के दौरान थाने मे आने वाले फरियादियो को थाने मे घुसने नही दिया जा रहा था । इसके लिये सिपाहियों को लगाया गया था । और थाने के बाहर फरयादियो के शिकायती पत्र लिखने वाले लोगो को भी हिदायद दी गई थी की । निरिक्षण के समय किसी भी फरीयादि का शिकायती पत्र न लिखा जाये ।
Post a Comment