Click now

सीतापुर जल निगम निर्माण खंड में चल रहा घोटाला

सीतापुर जल निगम निर्माण खंड में चल रहा घोटाला

श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह

सीतापुर

सीतापुर जल निगम निर्माण खंड विभाग में काफी भ्रष्टाचार कई वर्षों से बराबर चल रहा है जल निगम निर्माण करने में आउटसोर्सिंग से रखे हुए कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन कहां से दिया जा रहा है किसी को कोई जानकारी नहीं है वेतन कहां से आहरित हो रहा है व किसको हो रहा है कोई जानकारी नहीं है यह कर्मचारी किसके अधीन काम करते हैं इनका वेतन कैसे निकलता है यह सारी चीजें भ्रष्टाचार की पहेली बनी हुई है फर्जी तरीके से कर्मचारियों को रखा गया है शासन की तरफ से इन कर्मचारियों को कोई वेतन नहीं मिल रहा है इधर उधर का घोटाला कर वेतन निकाला जा रहा है फर्जी कार्य दिखाए जा रहे हैं कोटेशन पर काम कराए जा रहे हैं टेंडर प्रकाशित नहीं किए जाते हैं इत्यादि अनेकों प्रकार के मामले जल निगम निर्माण खंड सीतापुर में व्याप्त है सहायक अभियंता मुल्तान सिंह का हाथ इस भ्रष्टाचार में सम्मिलित है लगभग 10 वर्षों से मुल्तान सिंह जनपद में बने हुए हैं

No comments